Advertisment

Nawazuddin Siddiqui: अपने गांव पहुंचे फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शुरू की पौधे लगाने की मुहिम

Nawazuddin Siddiqui: अपने गांव पहुंचे फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शुरू की पौधे लगाने की मुहिम, Film actor Nawazuddin Siddiqui reached his village started the campaign to plant trees

author-image
Shreya Bhatia
Nawazuddin Siddiqui: अपने गांव पहुंचे फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शुरू की पौधे लगाने की मुहिम

मुजफ्फरनगर (उप्र)। (भाषा) अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपने गांव के लोगों से पेड़ लगाने की अपील की है। उन्होंने रविवार की शाम को बुढ़ाना शहर में सफीपुर पट्टी गांव में वृक्षारोपण मुहिम शुरू की और 35 पौधे लगाये। नवाजुद्दीन ने अपने गांव में 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान में जहां केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों को शुद्ध पर्यावरण को लेकर जागरूक कर वृक्षारोपण करा रही है। वहीं, फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्द्की द्वारा रविवार दोपहर मुज़फ्फरनगर में बुढ़ाना स्थित अपने गांव सफ़ीपुरपट्टी में अपने खेतों के चारों और नीम के पांच हजार पौधे लगाने के लक्ष्य का शुभारंभ कर दिया है। नवाजुद्दीन सिद्द्की द्वारा वृक्षारोपण करने की सराहना पूरे जनपद में की जा रही है। नवाजद्दीन सिद्द्की अपने खेत पर आम किसान की तरह नजर आ रहे थे। सर पर सफ़ेद पगड़ी बांधे नवाजुद्दीन ने मिट्टी खोदकर पहले नीम का पौधा लगाया और फिर पानी दिया।

Advertisment

मुजफ्फरनगर मेरी जन्मभूमि है

कुछ देर बाद नवाजुद्दीन खेत में बनी कुटिया में बैठ गए। जहां उन्होंने अपने कुछ परिचितों से चर्चा की। मीडिया को जानकारी देते हुए नवाजद्दीन सिद्द्की ने बताया कि देखिये मुंबई और मुज़फ्फरनगर में बहुत अंतर है। मुंबई मेरी कर्मभूमि है तो मुज़फ्फरनगर मेरी जन्मभूमि है। मुंबई में अधिकतर समय में फिल्मों में व्यस्त रहता हूं और जब भी मौका मिलता है तो मैं मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना में अपने गांव लौट आता हूं, रिफ्रेश होने के लिए, क्योंकि मेरे गांव और मेरे खेतों में बहुत सी यादें हैं। यंहा से एनर्जी लेकर जाता हूं और फिर से अपने काम पर लग जाता हूं।

नीम के पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

दो वर्ष पहले मैं और मेरे छोटे भाई फैजुद्दीन ने सोचा था कि, हम मिलकर अपने खेतों पर नीम के पेड़ लगाएंगे। बीच में शूटिंग के लिए बाहर चला गया था। पर्यावरण को बचाने के लिए देश का हर व्यक्ति चाहे वो अभिनेता हो या नेता सभी आज पर्यावरण की महत्व को समझते हैं और समय समय पर वृक्षारोपण भी करते रहते हैं। इसलिए मैंने भी आज बुढ़ाना स्थित अपने गांव सफीपुर पट्टी में अपने खेतों के चारों और नीम के पांच हजार पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसकी आज शुरुआत हो गयी है।

News state hindi news national news UP News uttar pradesh news Actor Nawazuddin Siddiqui Actor Nawazuddin Siddiqui In Muzaffarnagar Actor Nawazuddin Siddiqui News Bollywood actor Nawazuddin siddiqui" Muzaffarnagar Muzaffarnagar News Muzaffarnagar News in Hindi Muzaffarnagar News Today Nawazuddin Siddiqui gave message of environmental protection Nawazuddin Siddiqui plant neem In Muzaffarnagar UP CommonManIssues मुजफ्फरनगर न्यूज़ मुजफ्फरनगर समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें