भोपाल। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर आज सुबह भोपाल पहुंचे। अनुपम खेर ने सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की। सीएम ने भी उनका स्वागत किया। इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह भी अटकलें हैं कि वे मध्यप्रदेश में कोई प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं। अनुपम खेर मध्यप्रदेश में पिछले दो हफ्ते से शूटिंग कर रहे हैं उनकी इस मुलाकात को मध्यप्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है।बताया जा रहा है कि अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिल्म ‘द लास्ट शो’ की शूटिंग भोपाल में कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ सतीश कौशिक भी होंगे। साथ ही वर्धन पुरी, पल्लवी जोशी, वृंदा खेर और गोदान कुमार जैसे सितारे नजर आएंगे।
शूटिंग के लिए भोपाल में मौजूद है अमरीश पुरी के पोते
अमरीश पुरी के पोते और बॉलीवुड एक्टर वर्धन पुरी भी फिल्म ‘द लास्ट शो’ की शूटिंग के लिए भोपाल में मौजूद है। उन्होंने बताया कि मेरे दादाजी एक ही बात कहा करते थे कि सिनेमा में क्लासिक मूवीज को देखो जैसे की बलराज साहनी और दिलीप कुमार की फिल्मों को देखो। मैं खुद इंडस्ट्री में ‘ये साली जिंदगी’ से डेब्यू करने से पहले तीन फिल्मों से रिजेक्ट किया जा चुका हूं।