Advertisment

MP NEWS : Bhopal में FIITJEE का संचालक फरार: एडवांस फीस लेकर भागा, पीड़ित पैरेंट्स थाने पहुंचे!

author-image
Bansal news
MP NEWS : Bhopal में FIITJEE का संचालक फरार: एडवांस फीस लेकर भागा, पीड़ित पैरेंट्स थाने पहुंचे!

Bhopal में FIITJEE का संचालक फरार: एडवांस फीस लेकर भागा, पीड़ित पैरेंट्स थाने पहुंचे!

Advertisment

बच्चों के बेहतर भविष्य का सपना दिखाने वाले कोचिंग सेंटर्स उनके साथ फ्रॉड भी कर सकते है, ऐसा किसी ने सोचा नहीं होगा.... भोपाल के एक नामी और बड़े कोंचिंग सेंटर ​FIITJEE ने इस बात को साबित कर दिया... यहां पहले तो स्टूडेंट्स से एडवांस फीस ले ली गई.. इसके बाद बच्चों का कोर्स अधूरा छोड़ दिया गया... पिछले कई दिनों से इस कोचिंग सेंटर में पढ़ाई बंद है... वजह बच्चों को पढ़ाने वाले फैकल्टीज ही FIITJEE छोड़कर जा चुके हैं... जब पैरेंट्स ने कोचिंग सेंटर पहुंचकर मामला जानना चाहा तो पता चला कि, कोचिंग सेंटर ने टीचर्स को कई महिनों से सैलरी ही नहीं दी... जिस वजह से टीचर्स ने संस्थान छोड़ दिया... अब स्टूडेंट्स के पैरेंट्स ने इस मामले की शिकायत एमपी नगर थाने में की है... 9 दिसंबर से फिटजी में क्लासेस बंद हो गई... जब पैरेंट्स ने FIITJEE दिल्ली हेड ऑफिस के संपर्क किया, तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला... उधर इस पूरे मामले में FIITJEE के भोपाल हेड केके पांडे ने जल्द ही क्लासेस शुरू होने की उम्मीद जताई है..

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें