FIITJEE Coaching Scam: मध्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की हालत बदतर होती जा रही है. नर्सिंग कॉलेज स्कैम, पेपर लीक विवाद के बीच एक और नया मामला सामने आ गया. जहां Neet के छात्रों से इंदौर के एक कोचिंग संस्थान ने एडवांस में 2 साल की फीस जमा करा ली लेकिन संस्थान बच्चों की क्लासेस नहीं शुरू कर रहा है. बता दें इंदौर की फिटजी कोचिंग क्लासेस (FIITJEE Coaching) में JEE, Neet जैसे अलग-अलग कांपटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए जानी जाती है.
फीस वसूली का धंधा
छात्रों की क्लासेस नहीं शुरू होने पर माता-पिता इसकी शिकायत इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के पास शिकायत लेकर पहुंचे. परेंट्स ने बताया कि वे एडवांस में 2 साल की फीस दे चुके हैं. कोचिंग ने लगभग 2-2 लाख रुपए ले लिए हैं, लेकिन क्लासेस नहीं शुरू की जा रही हैं. फीस देने के बाद 1 महीने से पढ़ाई नहीं शुरू हुई.
कलेक्टर बोले मामले में जांच के बाद कार्रवाई करेंगे
इस मामले को लेकर इंदौर कलेक्टर का कहना है कि मामला गंभीर है. जल्द ही स्टूडेंट की समस्या का समाधान किया जाएगा. टीम को जांच के लिए कल ही संस्था भेजा जाएगा. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. यदि सेंटर कोचिंग नहीं लेंगे तो फीस वापस कराई जाएगी.
कोचिंग के तीनों सेंटर बंद
फिटजी कोचिंग के इंदौर में तीन सेंटर हैं. तीनों ही बंद हो गए किसी भी सेंटर पर क्लासेस नहीं लग रही हैं. पेरेंट्स बोले हम अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत परेशान है. फिटजी में पढ़ाने के लिए फैकेल्टी नहीं है. फैकेल्टी को कोचिंग ने समय पर सैलेरी नहीं दी इसलिए वे छोड़कर चली गईं.
यह भी पढ़ें: DLS मैथड खोजने वाले डकवर्थ का निधन: फ्रेंक डकवर्थ ने टोनी लुइस के साथ निकाला था फॉर्मूला