Advertisment

FIITJEE: फिटजी भोपाल के कोचिंग संचालक समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR, स्टूडेंट्स-पेरेंट्स ने लगाए थे फीस हड़पने के आरोप

FIITJEE: भोपाल में फिटजी कोचिंग के संचालक मनीष आनंद समेत 4 के खिलाफ MP नगर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है।

author-image
Rahul Garhwal
FIITJEE bhopal coaching director Manish Anand fir mp nagar

FIITJEE Bhopal Director FIR: भोपाल फिटजी (Bhopal FIITJEE) के संचालक मनीष आनंद समेत 4 लोगों के खिलाफ MP नगर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है। कोचिंग स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने फीस लेकर भागने के आरोप लगाए थे।

Advertisment

कोचिंग संचालक पर गंभीर आरोप

शनिवार को फिटजी कोचिंग के 25 से ज्यादा छात्रों और उनके माता-पिता ने हंगामा किया। उन्होंने एमपी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया गया कि कोचिंग संचालक ने फीस के पैसे हड़प लिए हैं और फरार हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एडवांस में जमा की गई फीस की वापसी की भी मांग की। इसके बाद पुलिस ने कोचिंग के स्टाफ को बुलाकर उनका पक्ष सुना। जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर लिया।

अभी कोई गिरफ्तारी नहीं

पुलिस ने बताया है कि अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिन पर केस दर्ज किया गया है, उनमें भोपाल फिटजी के संचालक मनीष आनंद, मुख्य वित्तीय अधिकारी राजीव बब्बर और भोपाल ब्रांच के पूर्व सेंटर हेड सुमित श्रीवास्तव के अलावा एक और व्यक्ति शामिल है।

दिल्ली से मांगे दस्तावेज

डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि कोचिंग के दिल्ली के मैनेजमेंट से दस्तावेज मांगे गए हैं। जांच में जो भी तथ्य आएंगे। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

[caption id="attachment_718457" align="alignnone" width="513"]FIITJEE Bhopal Director FIR FIITJEE भोपाल[/caption]

FIITJEE की भोपाल ब्रांच में 10 दिन से पढ़ाई ठप

देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए JEE की तैयारी कराने वाली दिल्ली की फिटजी कोचिंग की भोपाल ब्रांच में 10 दिन से पढ़ाई बंद है। यहां कोई फैकल्टी पढ़ाने नहीं आ रही है।

ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए ये टिप्स करें फॉलो, जानें शाही स्नान की प्रमुख तारीखें

Advertisment

भोपाल ब्रांच में करीब 700 बच्चे

दिल्ली की फिटजी कोचिंग की भोपाल ब्रांच में लगभग 700 छात्रों का एडमिशन हुआ है। हर स्टूडेंट से डेढ़ से 3 लाख रुपए की फीस ली जाती है। ये मामला भोपाल के कलेक्टर तक भी पहुंच चुका है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की फीस वापस दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बीजेपी पार्षद पर रिश्वत मांगने का आरोप: 5 लाख रुपए डिमांड की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल, पार्षद ने दी ये सफाई

​FIITJEE bhopal FIITJEE bhopal director fir FIITJEE bhopal fir FIITJEE bhopal director Manish Anand fir Manish Anand fir
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें