/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ffffffffffffffffffffffffff.jpg)
FIH Women's Nations Cup: भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को FIH Women's Nations Cup में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हरा दिया। 14 दिसंबर को पूल-बी के मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी जीत हासिल की। भारत के लिए दीप ग्रेस एक्का (14') और गुरजीत कौर (59') ने गोल किए। सेमीफाइनल में पहले ही स्थान पक्का कर चुकी टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के पूल बी में टॉप स्थान हासिल कर लिया है।
बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच महिला राष्ट्र कप 2022 में अपनी जीत की लय बरकरार रखी क्योंकि उन्होंने बुधवार को अपने पूल बी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हरा दिया। अपने पिछले दो मैचों में भारत ने चिली को 3-1 और जापान को 2-1 से हराया था। वहीं तीन सीधे जीत के बाद भारत नौ अंकों के साथ पूल बी में शीर्ष पर है।
बता दें कि भारतीय टीम 16 दिसंबर को शाम 8.15 बजे से सेमीफाइनल में आयरलैंड से भिड़ेगी। भारत में फैनकोड ऐप पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। वहीं अंत में बताते चले कि टूर्नामेंट के चैंपियन को 2023-24 एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग में पदोन्नत किया जाएगा। एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग अगले साल होने वाले एशियाई खेलों और 2024 पेरिस ओलंपिक से पहले एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें