Advertisment

भोपाल में निगम के सफाईकर्मियों से मारपीट: नवाब कॉलोनी में महिला समेत 3 की पिटाई, कचरा कलेक्शन के दौरान की घटना

Bhopal News: भोपाल में निगम के सफाईकर्मियों से मारपीट, नवाब कॉलोनी में महिला समेत 3 के साथ मारपीट, कर्मचारी कचरा कलेक्शन कर रहे थे

author-image
BP Shrivastava
Bhopal News

Bhopal News

Bhopal News: भोपाल की नवाब कॉलोनी में रविवार को नगर निगम टीम पर एक शख्स ने हमला कर दिया। टीम डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर रही थी, तभी कुछ लोगों ने ड्राइवर और दो अन्य सफाईकर्मियों को लात-घुतों के साथ पीट दिया। इससे सफाईकर्मी की पसली और गर्दन में गंभीर चोट लग गई है।

Advertisment

गाड़ी ना हटाने पर की मारपीट

निगम की डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन गाड़ी का ड्राइवर अमन अपने साथी मीनाबाई और राजेश के साथ रविवार को नवाब कॉलोनी में गया था। यह इलाका जोन-17 में आता है। तभी हंजला उर्फ इरशाद नामक व्यक्ति ने गाड़ी ना हटाने पर ड्राइवर अमन को बेरहमी से पीट दिया। इससे वह बेहोश हो गया। साथी मीनाबाई और राजेश से भी मारपीट की गई। ड्राइवर अमन को तुरंत प्रोमिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गर्दन और पसली में फ्रेक्चर (Bhopal News) बताया गया।

विरोध में गाड़ियों से कचरा उठाना बंद किया, केस के बाद काम पर लौटे

कर्मचारी के साथ मारपीट के बाद डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन गाड़ियों पर ब्रेक लगा दिया गया। मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ के सभी वाहन चालक एवं कर्मचारियों ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज होने तक काम नहीं करने की चेतावनी दे दी थी। इसके बाद पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया और आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के बाद कर्मचारी वापस काम पर लौट (Bhopal News) आए।

ये भी पढ़ेंLadli Behna Yojana: जल्द बढ़ेगी लाड़ली बहना योजना की राशि, योजना की शुरुआत करने वाले शिवराज ने दे दिया बड़ा बयान!

Advertisment

ये भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में निकला कीड़ा: यात्री ने कहा- शिकायत के बाद भी रेलवे ने नहीं दिया ध्यान, अफसर बोला- पैकेट बदलकर दिया

bhopal news MP news एमपी न्यूज भोपाल न्यूज़ Fighting with sanitation workers in Bhopal Fighting in Bhopal Nawab Colony Fighting with municipal workers Garbage collection भोपाल में सफाईकर्मियों से मारपीट भोपाल नवाब कॉलोनी में मारपीट निमग कर्मी से मारपीट कचरा कलेक्शन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें