Advertisment

कोरबा में भिड़े पुलिसवाले: थाना परिसर में हुई जमकर मारपीट, एसपी ने की दोनों के खिलाफ कार्रवाई

CG News: कोरबा में भिड़े पुलिसवाले, थाना परिसर में हुई जमकर मारपीट, एसपी सिद्धार्थ तिवारी की ये कार्रवाई, लाइन अटैच किया

author-image
BP Shrivastava
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक थाने में पुलिसवाले ही आपस में झगड़ गए। कोतवाली थाने में किसी बात को लेकर एएसआई और एक अन्य पुलिसकर्मी में जमकर मारपीट हुई। जिसकी सूचना पूरे शहर में तत्काल फैल गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने दोनों पुलिसवालों को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1854530475626504207

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई अजय सिंह ठाकुर और अश्वनी वर्मा में जमकर मारपीट हो गई। बताते हैं दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं पुलिसवालों में जुतम-पैजार की खबर पूरे शहर में फैल गई। मामला एसपी के संज्ञान में आते ही तत्काल कार्रवाई की (CG News) गई।

पुलिसकर्मियों के बीच हुई जमकर मारपीट 

पुलिस महकमे में आपस की इस मारपीट से पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। इस संबंध में गुरुवार को कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि 6 नवंबर की शाम 6:30 बजे कोतवाली थाना परिसर में आरक्षक नितेश मिश्रा, जिनकी तैनाती पुलिस लाइन में है। उनके अलावा एएसआई अजय सिंह ठाकुर और एएसआई अश्वनी वर्मा, जिनकी तैनाती कोतवाली थाना में है। यह सभी आपस में लड़ रहे थे। सभी ने एक-दूसरे को चोट पहुंचाई है। कोरबा जिला अस्पताल में इनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया (CG News) है।

पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने आदेश में कहा कि इस घटना में पंचनामा की कार्रवाई सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई प्रमोद डनसेना ने की है। पुलिसकर्मियों के इस कृत्य से विभाग की छवि जनता में धूमिल हुई है। इस तरह के आचरण के लिए एएसआई अजय सिंह ठाकुर और अश्वनी वर्मा को लाइन अटैच किया जाता (CG News) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: दुर्ग में चेकिंग के दौरान ट्रक छोड़कर भागे ड्राइवर: ट्रैफिक ASP ने देर रात की कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन करते 7 वाहन जब्त

पुलिसकर्मियों में मारपीट से किरकिरी

कोरबा जिले के पुलिस महकमे में आपस की इस मारपीट से पुलिस की किरकिरी हो रही है। मारपीट के इस मामले की चर्चा पूरे दिन पुलिस महकमे में होती रही। एएसआई अजय सिंह ठाकुर लंबे समय से कोतवाली में पदस्थ हैं। वह काफी सुलझे हुए माने जाते हैं, लेकिन अचानक एक अन्य एएसआई अश्वनी वर्मा और आरक्षक नितेश मिश्रा से उनकी मारपीट (CG News) हुई।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कुरुद में खुलेगा लॉ कॉलेज: बीए-एलएलबी 5 वर्षीय कोर्स के लिए 27 पद स्वीकृत, क्षेत्र के युवा कर सकेंगे कानूनी

Advertisment
chhattisgarh news CG news छत्तीसगढ़ समाचार korba news कोरबा न्यूज़ Police news सीजी न्यूज Korba Kotwali Policemen clash in the police station fight between policemen Korba SP Siddharth Tiwari Policemen line attached कोरबा कोतवाली पुलिसवाले थाने में भिड़े पुलिसवालों में मारपीट कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी पुलिसवाले लाइन अटैच पुलिस न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें