Advertisment

'Fighter Movie Update: जनवरी 2024 में रिलीज होगी ऋतिक और दीपिका की फिल्म, जानिए क्या है खासियत

author-image
Bansal News
'Fighter Movie Update: जनवरी 2024 में रिलीज होगी ऋतिक और दीपिका की फिल्म, जानिए क्या है खासियत

मुंबई। 'Fighter Movie Update  सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म “फाइटर” 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। “वॉर” फिल्म से चर्चित निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में रोशन और पादुकोण भारतीय वायुसेना के पायलटों की भूमिका निभाएंगे। ‘वायकॉम 18 स्टूडियोज’ और ‘मैरफ्लिक्स पिक्चर्स’ फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।

Advertisment

जानें पूरी खबर 

निर्माताओं ने फिल्म रिलीज होने की जानकारी ट्विटर पर दी। ‘वायकॉम 18 स्टूडियोज’ ने लिखा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।”फिल्म निर्माताओं के अनुसार, “फाइटर” भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को समर्पित है। फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर भी अहम भूमिका में दिखेंगे।

तीसरी होगी फिल्म

“फाइटर” 2014 में आई “बैंग बैंग” और ब्लॉकबस्टर “वॉर” (2019) के बाद आनंद और रोशन की साथ में तीसरी फिल्म है। इससे पहले फिल्म के 26 जनवरी, 2023 को रिलीज होने की उम्मीद थी। रोशन और कपूर ने अपने-अपने ट्विटर पेज पर फिल्म की नयी रिलीज तारीख के बारे में जानकारी दी।

hrithik Roshan Deepika Padukone cinema Fighter release date Dhamaka Action Film Indian Film
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें