Fighter Movie: बॉलीवुड फिल्मों की अपडेट सामने आती रहती है अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है इसमें दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन के बेहद शानदार डांस का तड़का लगेगा। इसके लिए वे जल्द ही डांस नंबर शूट करेंगे।
बड़े लेवल पर शूट होगा गाना
आपको बताते चलें, फाइटर फिल्म के लिए इस गाने को फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने बड़े स्तर पर फिल्माने की योजना बना ली है। माना जा रहा है कि, इस गाने की कोरियाग्राफी की जिम्मेदारी बास्को मार्टिस के पास होगी। इसके लिए रितिक औऱ दीपिका ने रिहर्सल शुरू कर दिया है। अगले सप्ताह इसकी शूटिंग हो सकती है। इससे पहले सिद्धार्थ बता चुके हैं कि फिल्म में पांच गाने होंगे, जिसमें से एक भावुक गाना भी होगा।
अच्छे डांसर है रितिक रोशन
जैसा कि, शानदार डांसर के तौर पर एक्टर रितिक रोशन का नाम गिना जाता है तो वहीं पर दीपिका को गाना घूमर हो या गोलियों की रासलीला राम लीला फिल्म का गाना नगाड़ा संग ढोल या फिर पठान का बेशर्म रंग में तड़का लगाते देखा जा चुका है।
ऐसे में देखना होगा कि, दीपिका और रितिक का डांस नंबर कैसे लगेगा।
ये भी पढ़ें
MP Govt Jobs: मध्यप्रदेश में खेल अधिकारी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 55 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी
India’s Oldest Elephant: 89 वर्ष की उम्र में हाथी बिजुली प्रसाद का निधन, शाही जीवन जी रहा था हाथी
Honortech India: भारत में फिर से पेश होगें ऑनर ब्रांड के स्मार्टफोन, सितंबर में लॉन्चिंग की तैयारी