Advertisment

रायपुर में उपासने परिवार के भाइयों में झगड़ा: बीजेपी नेता सच्चिदानंद को बड़े भाई जगदीश ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

Chhattisgarh News: रायपुर में उपासने परिवार के भाइयों में झगड़ा, बीजेपी नेता सच्चिदानंद को बड़े भाई जगदीश ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित उपासने परिवार के भाइयों में शनिवार को रायपुर में झगड़ा हो गया। इसका वीडियो  सोमवार को जमकर वायरल हो रहा है। मामला, कुछ इस तरह हुआ- बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष्ज्ञ सच्चिदानंद उपासने को उनके बड़े भाई जगदीश उपासने ने थप्पड़ जड़ दिया। जगदीश उपासने MCU भोपाल के पूर्व वीसी रहे हैं। झगड़े की वजह पारीवारिक है। आज सच्चिदानंद उपासने ने घर की दुकान के शटर का ताला तोड़ दिया, जिससे नाराज बड़े भाई जगदीश ने छोटे भाई सच्चिदानंद को तमाचा मार दिया। साथ ही डकैती करने का आरोप लगाया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला, टिकरापारा थाना अंतर्गत आता (Chhattisgarh News) है।

Advertisment

सच्चिदानंद ने कहा- भाई भूपेश बघेल के मित्र

इस मामले में सच्चिदानंद उपासने ने कहा, उनके भाई (जगदीश ) भूपेश बघेल के मित्र हैं। कांग्रेसियों के साथ मिलकर बीजेपी को बदनाम करने में लगे हैं। उन्होंने मुझे दो थप्पड़ मारे हैं, लेकिन वे थाने नहीं जाएंगे, क्यों परिवार का मामला है। वे (जगदीश) छोटे भाई से भी मारपीट कर चुके (Chhattisgarh News) हैं।

क्या है भाइयों में विवाद ?

दरअसल, घटना 20 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे के आसपास की है। सच्चिदानंद और जगदीश 92 साल की रजनी ताई के बेटे हैं। रजनी ताई का नाता RSS से रहा है। वे रायपुर में विधायक रह चुकी हैं। रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके में हरचंद राय पेट्रोल पंप के पास मेन रोड पर इनका मकान है। इसी मकान से इस विवाद का नाता (Chhattisgarh News) है।

ताला तोड़कर सामान निकालने पर हुआ विवाद

बीते दो-ढाई साल से यहां सच्चिदानंद नहीं रहते हैं। उन्होंने दूसरा मकान बना लिया, वहीं शिफ्ट हो गए, लेकिन उनका दफ्तर यहीं पर है। इसी दफ्तर से वह परिवार के लोगों को बिना बताए ताला तोड़कर सामान निकलवा रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद हुआ।

Advertisment

जगदीश ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट किया

सच्चिदानंद के बड़े भाई जगदीश देश के सीनियर जर्नलिस्ट हैं। उन्होंने सच्चिदानंद उपासने को थप्पड़ जड़ने के बाद घर में डकैती डालने का आरोप लगाया है। साथ ही जगदीश उपासने ने घटना का वीडियो और जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर (Chhattisgarh News) की।

क्या है पूरा मामला ?

मीडिया को जगदीश उपासने ने बताया कि ये घर हमारी आई (मां) का है। सच्चिदानंद यहीं रहते थे। बीते कुछ समय से वो यहां नहीं रहते, कहीं और बंगला बना लिया। अचानक 8-10 लोगों को लेकर आए और शटर का ताला तुड़वाकर सामान निकलवाने लगे।

उन्होंने कहा कि वह इसे पहले दफ्तर के रूप में इस्तेमाल करते थे। मैंने कहा, तुम अपने ही घर में इस तरह ताला तोड़कर क्यों घुस रहे हो। चाबी ले सकते थे। अपनी मां से मिल सकते थे। तीन साल से बुजुर्ग मां को देखा तक (Chhattisgarh News) नहीं।

Advertisment

जगदीश उपासने ने भाई पर लगाए गंभीर आरोप

जगदीश उपासने ने कहा, इस तरह से ताला तोड़कर घुसना, ये तो कानूनन डकैती है। मैं सिक्योरिटी की मांग करूंगा। छत्तीसगढ़ सरकार से, मेरी मां की उम्र 92 साल है। उनका दाहिना कंधा टूटा हुआ है। उन्हें ये सब पता चलेगा तो दुखी हो जाएंगी। वो उठ-बैठ नहीं पाती हैं। आज जो घर में ताला तोड़कर यूं घुस रहे हैं, कल को मुझे, मेरी मां को नुकसान पहुंचा सकते (Chhattisgarh News) हैं।

सोशल मीडिया पर सच्चिदानंद को लेकर लिखा

publive-image

जगदीश उपासने ने सोशल मीडिया पर लिखा- यह छत्तीसगढ़ है! सत्तारूढ़ भाजपा के दो स्थानीय नेता आज 20 अक्टूबर सुबह 10.30 बजे भाजपा और उसके पूर्वाश्रम जनसंघ की वरिष्ठ नेत्री, रायपुर नगर की पूर्व विधायक 92 वर्षीय रजनी ताई उपासने के घर- ऑफिस के ताले तोड़कर किस तरह उनके घर पर दिन-दहाड़े डकैती डाल रहे हैं!!

इनमें एक नेता, आलोक श्रीवास्तव भाजपा के किसी प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष है, तो दूसरा पार्टी की सब मदद के बावजूद दो-दो चुनाव हार चुका है और अब जैसा कि पार्टी के जानकार बताते हैं, सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले कुख्यात "बिहारी गैंग" का मुखौटा (Chhattisgarh News) है।

Advertisment

'भाजपा के इन्हीं दुष्टों का संगी-साथी लगता है'

जगदीश आगे लिखते हैं- आपराधिक प्रवृत्ति के ऐसे लोग विष्णुदेव सरकार के लोक-कल्याणकारी कार्यों और भ्रष्टाचार के विरुद्ध उनकी मुहिम को पलीता लगा रहे हैं। ताले तोड़ने के लिए कारीगर लाने वाला काला कुर्ता पहना व्यक्ति भी भाजपा के इन्हीं दुष्टों का संगी-साथी लगता है। इन सबको कानून का कोई डर नहीं, क्योंकि छत्तीसगढ़ में कानून का राज सिर्फ बस्तर के नक्सल-पीड़ित क्षेत्र में केंद्र सरकार की मदद से कायम (Chhattisgarh News) है!

सच्चिदानंद ने कहा- वह कांग्रेसियों के मोहरे हैं, भूपेश बघेल उनके मित्र

publive-image

सच्चिदानंद उपासने ने इस पूरे विवाद पर कहा कि बड़े भाई जगदीश उपासने कांग्रेसियों के मोहरे बनकर भाजपा को बदनाम कर रहे हैं। भूपेश बघेल उनके मित्र हैं। वह कह रहे थे भाजपा वालों को हरा देना। घरेलू मामला है, घर में ही निपटा सकते थे, वह घर के बड़े हैं, लेकिन सड़क पर मेरे साथ मारपीट की। समझा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि दो झापड़ मुझे मारे। पिता जी ने मकान बनाया। मैं 1980 से वहां रहता रहा हूं। वहीं मेरा कार्यालय रहा है। ढाई साल पहले अलग मकान बनाया प्रोफेसर कॉलोनी में तो सामान लेने गया (Chhattisgarh News) था।

प्रॉपटी हड़पना चाहते हैं बड़े भाई साहब

सच्चिदानंद ने कहा कि उन्होंने (जगदीश उपासने) मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया था। वह प्रॉपटी हड़पना चाहते हैं। हम कहते हैं ले लो संपत्ति। मां को अपने कब्जे में रखा है। पहले भी उन्होंने संपत्ति अपने नाम लिखवा ली (Chhattisgarh News) थी।

[caption id="attachment_685335" align="alignnone" width="920"]publive-image जगदीश उपासने मां की सेवा करते हुए। वे प्रसार भारती भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष, इंडिया टुडे (हिंदी) के कार्यकारी संपादक, आर्गनाइजर-पांचजन्य' साप्ताहिक के समूह संपादक भी रहे हैं।[/caption]

हमें प्रॉपर्टी का मोह नहीं है, भगवान से प्रार्थना करूंगा...

इसके बाद मां ने कहा था कि धोखे में रखकर किया तो बाद में मां ने 4 भाइयों के नाम कर दिया। तब उन्होंने कहा छोड़ूंगा नहीं तुम लोगों को। अब मैं ना थाने जाऊंगा ना कोर्ट, बस भगवान से प्रार्थना करूंगा कि उन्हें सदबुद्धि दें। हमें प्रॉपर्टी का मोह नहीं है।

उन्होंने कहा कि मां से मिलने जाने पर मारपीट करते हैं। मेरे छोटे भाई को पीटकर भगाया। मैं गया तो मेरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम किया। वे बड़े भाई का कर्तव्य नहीं निभा (Chhattisgarh News) रहे।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग निगम के तत्कालीन DGM पर FIR: तोमर पर बिल पास करने के बदले 8% कमीशन लेने का आरोप

रायपुर की पहली महिला विधायक मां

publive-image

जगदीश और सच्चिदानंद उपासने की मां रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने हैं। 92 साल की रजनी ताई आज भले ही शरीर से कमजोर हैं। एक वक्त था जब राजनीति में उनकी दमदारी की चर्चा दिल्ली तक होती थी। साल 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया था, उनका हाल-चाल पूछा था। ताई 1977 में रायपुर विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई (Chhattisgarh News) थीं।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के अतिथियों की बल्ले-बल्ले: अतिथि शिक्षकों के लिए भी दिवाली से पहले खुशखबरी, एक साथ मिलेगी 3 महीने की सैलरी

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज video viral रायपुर न्यूज़ वीडियो वायरल Upasane family Raipur's Upasane family quarrel BJP leader Sachchidanand Upasane Jagdish Upasane former VC of MCU Bhopal उपासने परिवार रायपुर का उपासने परिवार में झगड़ा बीजेपी नेता सच्चिदानंद उपासने जगदीश उपासने एमसीयू भोपाल के पूर्व वीसी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें