हाइलाइट्स
-
धार भोजशाला में ASI सर्वे का पांचवा दिन
-
सर्वे के बीच होगा हनुमान चालीसा का पाठ
-
पिछले हिस्से की मिट्टी हटाने का होगा काम
Dhar News: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश पर भोजशाला में ASI सर्वे किया जा रहा है। आपको बता दें कि आज सर्वे का पांचवां दिन है। सोमवार को होली होने की वजह से मजदूर कम आए थे। इसकी वजह से परिसर में सिर्फ 7 घंटे ही सर्वे चला। आज ASI दिल्ली और भोपाल के आला अधिकारी सुबह 7 बजे भोजशाला में एंट्री कर चुके हैं। सर्वे का काम जारी है।
Bhojshala में ASI survey का पांचवां दिन, आज परिसर में होगा हनुमान चालीसा पाठ; खुदाई का काम रहेगा जारी
.https://t.co/HZAE2LBG70
.#bhojshala #bhojshalasurvey #bhojshalakasurvey #fifthdayofasisurveyinbhojshala #mpnews #bansalnews #politicalnews pic.twitter.com/4KpZO4qBgP— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 26, 2024
सर्वे के बीच होगा हनुमान चालीसा पाठ
आपको बता दें कि (Dhar News) भोजशाला में हर मंगलवार को हिंदू समाज के लोग पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। आज भी सर्वे के बीच पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ होगा।इसके लिए भोज उत्सव समिति के पदाधिकारी परिसर में पहुंच चुके हैं, वहीं महिलाएं भी पहुंची हैं जो पूजा की तैयारी कर रही हैं।
आज भी भोजशाला के पिछले हिस्से की मिट्टी हटाई जाएगी
भोजशाला (Dhar News) में दो दिन से पिछले हिस्से में खुदाई करते हुए मिट्टी हटाई गई। आज भी इसी काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। खुदाई का पूरा काम गोपनीय तरीके से किया जा रहा हैं, इसके लिए सुरक्षा के इंतजामों में बदलाव किया गया हैं, व्यू कटर भी लगाया गया हैं। ताकि किसी भी तरह की गतिविधि सार्वजनिक नहीं हो पाए। इसके अलावा पर्दे भी लगाए गए हैं।
Dhar Bhojshala : भोजशाला में ASI सर्वे का पांचवां दिन। सुबह से लेकर शाम तक जारी रहेगी पूजा#DharNews #BhojshalaASISurvey #DharBhojshala #mpbreakingnews pic.twitter.com/KKnRR8bVhJ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 26, 2024
संबंधित खबर: Bhojshala में ASI Survey का चौथा दिन, गोपनीय तरीके से किया जा रहा खुदाई का काम
होली के दिन 7 घंटे चला सर्वे
होली के दिन टीम ने एक स्तंभ पर अंकित पुरातत्वीय कलाकृति पर केमिकल लगाकर कागज पर उसका स्केच लिया है। स्तंभ पर हल्का सा स्क्रेच लगाकर कागज पर भी मटेरियल लिया गया।