Advertisment

FIFA WORLD CUP: पेनल्टी शूटआउट में हारकर पांच बार का वर्ल्ड चैम्पियन ब्राजील बाहर, क्रोएशिया ने की सेमीफाइनल में एंट्री

author-image
Bansal News
FIFA WORLD CUP: पेनल्टी शूटआउट में हारकर पांच बार का वर्ल्ड चैम्पियन ब्राजील बाहर, क्रोएशिया ने की सेमीफाइनल में एंट्री

FIFA WORLD CUP: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार 9 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल का पहला मैच खेला गया। मैच में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील का  मुकाबला क्रोएशिया से हुआ। जहां क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील को 4-2 से रौंद दिया और इसी के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

Advertisment

बता दें कि ब्राजील और क्रोएशिया के बीच यह मैच काफी रोमांचक रहा, जो निर्धारित समय तक बगैर गोल के ही बराबरी पर रहा था। इसके बाद मैच में एक्ट्रा टाइम दिया गया। ब्राजील के लिए नेमार ने 105वें मिनट में पेले के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अपने देश के लिए अपना 77वां गोल किया। लेकिन 117वें मिनट में क्रोएशिया के ब्रूनो पेटकोविच ने गोल दाग डाला जिससे मैच 1-1 की बराबरी पर आ गया। इस तरह एक्स्ट्रा टाइम में भी मैच बराबर रहने पर पेनल्टी शूटआउट से विजेता टीम का फैसला होना था। जिसमें क्रोएशिया ने 4-2 से बाजी मार ली।

बता दें कि सेमीफाइनल में क्रोएशिया की भिढ़त अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच दूसरे क्वाटरफाइनल मुकाबले में विजेता टीम से होगा। क्रोएशिया अब खिताब अपने नाम करने के लिए सिर्फ दो जीत की दरकार है। वहीं बताते चलें कि 2018 विश्व कप में भी क्रोएशियाई टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल खेला था, लेकिन तब फ्रांस ने उसे हरा दिया था। ऐसे में देखना होगा कि इस बार क्या वह खिताब जीतने में कामयाब हो पाते है या नहीं।

Advertisment
fifa world cup 2022 फीफा वर्ल्ड कप 2022 Brazil vs Croatia Brazil vs Croatia Match Brazil vs Croatia quarter final FIFA pre quarter final FIFA World Cup 2022 group C FIFA World Cup pre quarter final football WC pre quarter final football world cup news in hindi luka modrić neymar qatar FIFA World Cup Vinícius Júnior कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 नेमार ब्राजील बनाम क्रोएशिया लुका मोड्रिच विनिसियस जूनियर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें