Advertisment

FIFA World Cup 2022: आखिरी ग्रुप मैच में बड़ा उलटफेर ! टीम कैमरून ने ब्राजील को दी करारी शिकस्त, जानें खबर

author-image
Bansal News
FIFA World Cup 2022: आखिरी ग्रुप मैच में बड़ा उलटफेर ! टीम कैमरून ने ब्राजील को दी करारी शिकस्त, जानें खबर

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल  का घमासान जहां पर जारी है वहीं पर आज के मैच में बड़ा उलटफेर देखने के लिए मिला है जिसमें टीम कैमरून (Cameroon) ने ब्राजील (Brazil) को हराया है इस मैच में पूरे 90 मिनट तक 0-0 से ड्रॉ रहे मैच में इंजरी टाइम (90+2 मिनट) में गोल हुआ। यहां पर कैमरून के विंसेंट अबुबकर ने यह गोल कर जीत दिलाई है।

Advertisment

अगले राउंड को क्वालिफाई नहीं कर सकी कैमरून

आपको बताते चलें कि, ग्रुप-जी के अन्य मैच (स्विट्जरलैंड बनाम सर्बिया) में स्विस टीम की जीत ने कैमरून का गेम बिगाड़ दिया. स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हराकर कुल 6 अंक के साथ राउंड ऑफ-16 में एंट्री ली. अगर स्विट्जरलैंड यह मैच गंवा देती तो कैमरून नॉक आउट स्टेज में पहुंच सकती थी।

पहले राउंड को जीत गई ब्राजील

आपको ब्राजील के खेल प्रदर्शन की बात की जाए तो, ब्राजील पहले ही अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी. ऐसे में उसने अपनी शुरुआती लाइन-अप में कई बदलाव किए. मैच में पूरे वक्त ब्राजील की टीम हावी रही. 56% समय तक बॉल ब्राजील के पास ही रही. ब्राजील ने कैमरून के गोलपोस्ट पर कुल 19 अटैक भी किए लेकिन वह एक भी अटेम्प्ट को गोल में तब्दील नहीं कर सकी. ब्राजील ने इस दौरान 491 पास पूरे किए और 11 कॉर्नर भी हासिल किए।

fifa world cup 2022 football world cup 2022 FIFA WC 2022 FIFA World Cup 2022 Date FIFA World Cup 2022 Live FIFA World Cup 2022 Live Streaming FIFA World Cup 2022 Live Telecast FIFA World Cup 2022 News FIFA World Cup 2022 Schedule Qatar Tournament
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें