Advertisment

अगले महीने क्लब विश्व कप में कनकशन स्थानापन्न खिलाड़ियों का ट्रायल करेगा फीफा

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

ज्यूरिख, आठ जनवरी (एपी) अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संचालन संस्था (फीफा) अगले महीने होने वाले क्लब विश्व कप में टीमों को कनकशन (सिर में चोट लगने पर ) स्थानापन्न खिलाड़ियों के इस्तेमाल की अनुमति देगी।

Advertisment

खिलाड़ियों को सिर की चोटों से बचाने के प्रयास में यह फैसला लिया गया है। फीफा ने शुक्रवार को कहा कि कतर में होने वाला सात टीमों का टूर्नामेंट फुटबॉल में सुधरे हुए ‘कनकशन प्रोटोकॉल’ के अंतर्गत परीक्षण के लिये पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा।

जिन खिलाड़ियों पर सिर की चोट लगने का संदेह होगा, उन्हें क्लब विश्व कप मैचों से स्थायी रूप से बदल दिया जायेगा।

क्लब विश्व कप में छह महाद्वीप परिसंघों के खिताबधारी क्लब और मेजबान कतर का घरेलू चैम्पियन भाग लेगा।

Advertisment

एपी नमिता मोना

मोना

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें