/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-1-49.jpg)
FIFA Full Form in Hindi:- जैसा कि, हम जानते है फीफा विश्व कप 2022 का खिताब अर्जेंटिना ने अपने नाम कर लिया है जहां पर लियोनेल मेस्सी के सपने को पूरा किया है हर जगह बस फीफा की धूम है हर किसी की जुबां पर मेस्सी के जादू की बाते तो वहीं पर रोमांचक मैच हर किसी को खुश कर रहा है, क्या आप जानते हो ? कहां से आया ये फीफा और कब से हुई इसकी शुरूआत। क्या आपको पता है इसको हिंदी में क्या बोलते है। आइए जानते है इस पूरे आर्टिकल में।
जाने हिंदी में क्या है अर्थ और इसके बारे में
आपको बताते चलें कि,
- फीफा की फुल फॉर्म Federation Internationale de Football Association होती है जिसको हिंदी में फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन के नाम से भी जाना जाता है। आप सभी को यह बता दे की फीफा एक एसोसिएशन को कहा जाता है जो की फुटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबलों को आयोजित करती है।
- इस टूर्नामेंट के आयोजन का कार्य फीफा का ही होता है। यहां पर दोस्तों फीफा ही नहीं इसके साथ football, futsal और beach soccer जैसे games जैसे खेलों के टूर्नामेंट के आयोजन का कार्य भी फीफा का होता है।
- आपको बताते चलें कि, फीफा का आयोजन केवल एक साल में नहीं बल्कि चार साल के बाद होता है जहां पर इसका पूरा आयोजन फीफा फेडरेशन करती है। दुनिया में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल ही एक ऐसा गेम है जिसे दुनिया में काफी पसंद किया जाता है, और जब फीफा का आयोजन होता है तो उसके एक-एक मैच पर दुनिया की नजर टिकी होती है।
कितने बार हो चुका है आयोजन
आपको बताते चलें कि, फीफा का आयोजन अब तक के आंकड़ों में 21 बार हो चुका है जिसमें FIFA के वर्ल्ड कप को सबसे अधिक बार जीतने वाली टीम है ब्राज़ील। ब्राज़ील ने यह वर्ल्ड कप करीब 5 बार जीता है। आप सभी को यह भी बता दे की वर्तमान समय में FIFA के अध्यक्ष का नाम गियान्नी इन्फैंटिनो है। यहां पर फीफा के कार्य की बात कर ली जाए तो, यह एक प्रकार का कण्ट्रोल सिस्टम है जो की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सभी मुक़ाबले के आयोजन की जिम्मेदारी फीफा की ही होती है। जिस प्रकार से क्रिकेट के लिए भी ऐसी एसोसिएशन है जिसका नाम है BCCI उसी प्रकार से फीफा भी है। इस एसोसिएशन में करीब 211 मेंबर शामिल है। फीफा ही हमेशा फुटबॉल के अंतराष्ट्रीय मैच का आयोजन करती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें