/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/jumh-kjk.jpg)
Bhopal: राजधानी भोपाल (BHOPAL) में पहाड़ी मंदिर के समीप भीषण आग लग गई है। आग कितनी भयंकर लगी थी इसका अंदाजा उठ रही लंबी -लंबी लपटों से लगाया जा सकता है। मौके पर दमकल की गई गाड़ियां मौजूद है जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
कहां लगी आग?
बता दें कि शुक्रवार की शाम सीएसआईआर-एमप्री (एडवांस मटेरियल एंड प्रोसेस रिचर्स इंस्ट्यिूट) के पास शाम 6.40 बजे आग लग गई। बताया गया कि सबसे पहले आग गद्दों की दुकान में आग लगी थी, जो झुग्गियों और मूर्तियों के पंडाल तक फैल गई। आग की वजह से वहां मौजूद झुग्गियां और पंडाल खाक हो गए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot-2023-04-14-214208.jpg)
माना जा रहा है कि वहीं रखे सिंलेडर ब्लास्ट हो गए। जिससे धमाके की आवाज आ रही थी। घटना के बाद मौके पर माता मंदिर, आईएसबीटी, गोविंदपुरा और पुल बोगदा से दमकल की गाड़ियां पहुंची। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें-
interesting fact : चीटी अनाज रखने से पहले तोड़ क्यों देती है, इतना काम क्यों करती हैं चीटियां ?
interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें