Assam Fire: असम में जोरहाट जिले के एक बाजार में गुरूवार देर भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि 100 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। ताजा अपडेट यह है कि अभी मौके पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां लगी हुई हैं।
जोरहाट एसपी एमएल मीणा ने कहा, “अभी नुकसान का आंकड़ा तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण 100 से ज्यादा दुकानों को नुकसान पहुंचा है। दमकल की गाड़ियां इलाके में पहुंच गई हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है। हमें संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। “
#WATCH | Assam: Fire breaks out at Jorhat’s Chowk Bazaar. Several fire tenders have reached the spot. The fire started at a cloth shop near the main gate of the market. Further details awaited. pic.twitter.com/5nG48kDiVq
— ANI (@ANI) February 16, 2023
दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आग रात करीब 11 बजे लगी। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग रूकने की बजाय और विकराल होती चली गई। घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। चूंकि हादसे के वक्त सभी दुकानें बंद थी इस वजह से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।