Advertisment

Surajpur News : दमकल कर्मचारी को लगा करंट, सूरजपुर के ग्राम उच्चडीह बसदेई में लगी भीषण आग

आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मियों में शामिल एक कर्मचारी को करंट लगने उसकी हालत गंभीर है। घायल का इलाज  जिला चिकित्सालय में जारी है।

author-image
Bansal news
Surajpur News : दमकल कर्मचारी को लगा करंट, सूरजपुर के ग्राम उच्चडीह बसदेई में लगी भीषण आग

सूरजपुर : जिला मुख्यालय से सटे ग्राम उच्चडीह बसदेई स्थित अशोक कोल्ड स्टोरेज/गोदाम में  देर रात लगभग 2 बजे आग लग गई।  आग लगने की सूचना तुरंत ही दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Advertisment

आग बुझाने के दौरान दमकम कर्मी को लगा करंट

बता दें कि आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मियों में शामिल एक कर्मचारी को करंट लगने उसकी हालत गंभीर गई। फिलहाल घायल का इलाज  जिला चिकित्सालय में जारी है। आग बुझाने का कार्य जारी है।

दूसरे जिलों में आई फायर ब्रिगेड के वाहन

आग बुझाने के लिए दूसरे शहरों से आए दमकल के वाहन बता दें सूरजपुर की दो, एसईसीएल विश्रामपुर की एक और अंबिकापुर की एक अग्निशमन गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर  कार्यरत है।

घटना स्थल पर पहुंचने के लिए अभी भी रास्ता न होने की वजह से जेसीबी की मदद से रास्ता बनाया जा रहा है । ताकि  आग पर जल्द  से जल्द काबू पाया जा सके।

Advertisment
chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Breaking News छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज surajpur news arson incident आगजनी की घटना सूरजपुर न्यज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें