केरल। केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लग गई उस वक्त वंहा सफाई कर्मचारी वंहा मौजूद थे आगे को बढ़ते देख सफाई कर्मचारियों ने कूदकर बचाई अपनी दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
कूड़े में लगी आग
मेडिकल कॉलेज में आग उस वक्त लगी जब सफाई कर्मचारी कॉलेज के पीछे वाले हिस्से में कचड़े का निस्तारण कर रहे थे ,देखते ही देखते आग काफी फ़ैल गई। और आग का गुब्बार निकलता दिखाई दिया , आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया सफाई कर्मचारियों के बेग भी झुलस गए , किसी तरह से कूद कर खुद की जान बचा पाए।