FIDE World Junior Chess Championship: भारत को फिडे विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 2023 से पहले बड़े झटका लगा जब वीजा मुद्दों के कारण उसके पांच खिलाड़ी 22 सितंबर से दो अक्टूबर तक मैक्सिको सिटी में होने वाली प्रतियोगिता के लिए नहीं जा सके।
5 खिलाड़ियों के लिए दुखद खबर
पूर्व निर्धारित रवानगी से कुछ दिन पहले तक भी पांच खिलाड़ियों और कुछ कोच को समय पर वीजा नहीं मिलने के कारण उनके प्रतिनिधित्व पर अनिश्चितता के बादल छा गए थे।
इस बीच सूत्रों ने पुष्टि की है कि ये पांच खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि टीम मंगलवार सुबह रवाना हो गई। प्रभावित पांच खिलाड़ी व्रशांक चौहान, अरूण कटारिया, भाग्यश्री पाटिल, प्रणीत वुप्पला और फेमिल चेलादुरई हैं।
इसके अलावा कोच प्रवीण ठिप्से एम और किरण अग्रवाल भी प्रतियोगिता के लिए टीम के साथ नहीं जा पाएंगे। फिडे सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने बताया, “भारत सरकार के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बाद भी हम वीजा का इंतजाम नहीं कर पाए।”
भारतीय दल के लिए बड़ा झटका
उन्होंने कहा, “यह भारतीय दल के लिए बड़ा झटका है। यह इससे जुड़े खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर नहीं है जो अंतरराष्ट्रीय अनुभव से वंचित रह जाएंगे जबकि वे पदक के दावेदार भी थे।
अपने 45 साल के शतरंज करियर में मैंने कभी ऐसा होते हुए नहीं देखा। सभी जरूरी दस्तावेज देने के बावजूद हमें वीजा स्वीकृति नहीं मिली और मेरे पास अब भी कोई जवाब नहीं है कि आखिर क्यों ऐसा हुआ।”
चौहान ने हालांकि पुष्टि की कि दो कोच की जगह सीआरजी कृष्णा (पुरुष) और तारिणी गोयल (महिला) को भेजा जा रहा है क्योंकि उनके पास अमेरिका का वैध वीजा है जो मैक्सिको में मान्य है। रविवार को चौहान ने कहा था कि वीजा समस्या मुख्य रूप से मैक्सिको दूतावास से पैदा हुई।
भारतीय टीम के खिलाड़ी
मैक्सिको की राजधानी के लिए रवाना हुई भारतीय टीम में अब लड़कियों के वर्ग में रक्षिता रवि, बोम्मिनी मोनिका अक्षया और अमुल्या गुरुप्रसाद जबकि लड़कों के वर्ग में हर्षवर्धन जीबी, प्रणव आनंद, दुष्यंत शर्मा और विग्नेश बी शामिल हैं।
पिछले साल इटली के सरदीनिया में हुई प्रतियोगिता में 13 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। भारत 2019 तक टूर्नामेंट की सर्वकालिक प्रतियोगिता में रूस और चीन के बाद तीसरे स्थान पर था।
भारत के विश्वनाथन आनंद (1987), कोनेरू हंपी (2001), पी हरिकृष्णा (2004), अभिजीत गुप्ता (2008), डी हरिका (2008) और सौम्या स्वामीनाथन (2009) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: जीपीएम के ब्लॉक फेलो पद पर इस दिन होगा इंटरव्यू, 55 हजार मिलेगी सैलरी
Career Tips: आर्चिटेक्टर में खुलेंगे सफल करियर के आयाम, बेहतर योग्यता से बनेगे सफल आर्किटेक्ट
Elon Musk X App: सभी X यूजर्स को करनी पड़ सकती है अपनी जेब ढ़ीली, मस्क ने किया बड़ा खुलासा
CAT Exam Preparation Tips: कैट एग्जाम की तैयारी के लिए अपनाएं ये 3 टिप्स, होंगे सफल
FIDE World Junior Chess Championship, World Junior Chess Championship, Junior Chess Championship, Chess Championship, chess Championship 2023, indian chess team, indian chess players