रायपुर। FICCI Smart Policing Award: नई दिल्ली में फिक्की संस्था ने स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड- 2022 का आयोजन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के तीन पुलिस अधिकारियों को इस प्रतिष्ठापूर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
‘लोन वर्राटू’ के लिए डॉ. अभिषेक पल्लव सम्मानित
पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों में कम्युनिटी पुलिसिंग केटेगरी में दंतेवाड़ा जिले में चलाये गये ‘लोन वर्राटू’ कार्यक्रम के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (आईपीएस) को सम्मानित किया गया है, जो वर्तमान में कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक हैं।
‘त्रिनेत्रम अभियान’ के लिए मयंक गुर्जर सम्मानित
सर्विलेंस एवं मॉनिटरिंग केटेगरी में जिला राजनांदगांव में चलाये गये ‘त्रिनेत्रम अभियान’ के लिए तत्कालीन नगर पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव व वर्तमान नगर पुलिस अधीक्षक, आजाद चौक, रायपुर मयंक गुर्जर (आईपीएस) को सम्मानित किया गया।
‘अभिव्यक्ति’ के लिए पूजा अग्रवाल सम्मानित
वूमेन सेफ्टी केटेगरी में राज्यस्तरीय ‘अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम के लिए पूजा अग्रवाल, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग एवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है, जो राज्य पुलिस के लिए गौरव का विषय है।
ये भी पढ़ें:
Nails Care Tips: जल्दी टूट जाते हैं नाखून तो अपनाएं ये आसान टिप्स, हो जाएंगे लंबे और शाइनी
CG News: तमता के तालाव में रिसाव, ग्रामीणों को बांध टूटने का डर, राहत कार्य में जुटे अधिकारी
Chhattisgarh News, Smart Policing Award- 2022, IPS Abhishek Pallav, IPS Mayank Gurjar, IPS Pooja Aggarwal, Raipur News, Bansal News