/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/पत्रकार-बृजेश-गुप्ता-की-हत्या-के-16-साल-बाद-आया-फैसला-2.webp)
हाइलाइट्स
- इस दिवाली कार खरीदने का बढ़िया मौका
- SUVs पर मिल रही भारी छूट
- बजट-फ्रेंडली कीमतों के साथ हैं ये गाड़ियां
Festive Season Car Discount: GST कट (GST Cut) और फेस्टिव सीजन ऑफर्स (Festive Season Offers) के चलते इस दिवाली कार खरीदारों के लिए सुनहरा मौका है। Kia, Maruti, Nissan और Renault जैसी कंपनियां अपनी SUVs पर 1.6 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं। शानदार फीचर्स, लग्जरी इंटीरियर और बजट-फ्रेंडली कीमतों के साथ ये गाड़ियां मिडिल क्लास परिवारों के लिए बेस्ट डील साबित हो सकती हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/uploads/static_page/assets/3e31b78c-4aa3-41d3-bc48-f90b5a0eccb7/hyundai_creta.jpg)
फेस्टिव सीजन में SUV खरीदना अब हुआ और सस्ता
GST में कमी (GST Cut) और दिवाली ऑफर्स ने इस बार ऑटो सेक्टर में जबरदस्त रौनक ला दी है। जो लोग लंबे समय से नई SUV खरीदने का सपना देख रहे थे, उनके लिए ये समय किसी तोहफे से कम नहीं है। कई ऑटो कंपनियां अपने बेस्ट-सेलिंग मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं।
1. Kia Syros
/bansal-news/media/post_attachments/Kia_Syros_Intense_Red_be7b7f1523.jpg)
Kia Syros पर कंपनी ने 1.6 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है। पहले से ही 8.67 लाख (Ex-showroom) की शुरुआती कीमत में आने वाली यह SUV अब और भी सस्ती हो गई है।
खास फीचर्स:
12.3 इंच का डुअल स्क्रीन सेटअप
लेवल-2 ADAS सिस्टम
360-डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग्स
सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग
यह SUV उन ग्राहकों के लिए परफेक्ट है जो बजट में लग्जरी और सेफ्टी दोनों चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: MP Weather Update: साउथ एमपी के आठ जिलों में आज रात बूंदाबांदी, खरगोन सबसे ठंडा रहा, भोपाल में हल्की धूंध
2. Kia Sonet
दूसरे नंबर पर आती है Kia Sonet, जिस पर कंपनी 1 लाख रुपये तक का फेस्टिव डिस्काउंट दे रही है। 7.30 लाख रुपये (Ex-showroom) से शुरू होने वाली यह SUV युवाओं और अर्बन ड्राइवर्स के बीच काफी लोकप्रिय है।

3. Nissan Magnite
Nissan Magnite इस समय 89,000 रुपये तक के डिस्काउंट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 5.62 लाख (Ex-showroom) है। दमदार डिजाइन, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल एयरबैग्स इसे एक शानदार फैमिली कार बनाते हैं।
4. Maruti Suzuki Fronx
/bansal-news/media/post_attachments/uploads/products/colors/fronx-grandeur-grey.png)
Maruti Suzuki Fronx पर इस दिवाली 88,000 रुपये तक का ऑफर है। GST कट के बाद इसकी शुरुआती कीमत अब 6.85 लाख रुपये (Ex-showroom) रह गई है। इसमें हाइब्रिड इंजन, प्रीमियम इंटीरियर और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।
5. Renault Triber

Renault Triber पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। सिर्फ 5.76 लाख रुपये (Ex-showroom) की शुरुआती कीमत के साथ यह देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। इसमें फ्लेक्सिबल सीटिंग, डुअल एयरबैग्स और बेहतरीन माइलेज जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
कल पिछड़े पिछड़े वर्ग के पांच लाख छात्रों मिलेगी छात्रवृत्ति: CM योगी 126 करोड़ खातों में करेंगे ट्रांसफर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/पत्रकार-बृजेश-गुप्ता-की-हत्या-के-16-साल-बाद-आया-फैसला-1.webp)
Scholarships to UP students: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार को लोकभवन (Lok Bhawan), लखनऊ में आयोजित समारोह में डीबीटी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
![Nissan Magnite [2020-2024] Colours in India (9 Colours) - CarWale](https://img-cdn.publive.online/filters:format(webp)/bansal-news/media/post_attachments/370x208/n/7g3u8ta_1495738.jpg)
चैनल से जुड़ें