Advertisment

Festival Special Train: नवरात्रि से दीपावली तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे की बुकिंग शुरू, जानें पूरा शेड्यूल

Festival Special Train: अक्टूबर 2025 में 11 प्रमुख त्योहारों आ रहे हैं। जिसे देखते हुए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। जिसका पूरा शेड्यूल जारी किया गया है।

author-image
sanjay warude
Festival Special Train

Festival Special Train

Festival Special Train: अक्टूबर 2025 में 11 प्रमुख त्योहारों आ रहे हैं। जिसे देखते हुए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। जिसका पूरा शेड्यूल जारी किया गया है।

Advertisment

दरअसल, सितंबर से त्योहारों की शुरुआत हो रही है। 22 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी। 23 अक्टूबर को भाई दूज से पर्व का समापन हो जाएगा। इस बीच सबसे बड़े दशहरा और दीपावली पर्व आ रहे हैं। जिसको लेकर 27 सितंबर से रीवा से डॉ. अंबेडकर नगर (महू) बीच एक साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जो 25 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। दोनों दिशा में 5-5 फेरे लिए जाएंगे।

ट्रेन का टाइम और स्टॉप

रीवा से डॉ. अंबेडकर नगर

ट्रेन नंबर 01704 हर शनिवार को रात 10:20 बजे रीवा से रवाना होगी।
अगले दिन सुबह 8:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन, 9 बजे भोपाल जंक्शन और 9:33 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी। दोपहर 3:5 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।

डॉ. अंबेडकर नगर से रीवा

ट्रेन नंबर 01703 हर रविवार को रात 9:20 बजे डॉ. अंबेडकर नगर से चलेगी।
अगले दिन सुबह 2:45 बजे संत हिरदाराम नगर, 3:35 बजे भोपाल जंक्शन और 3:52 बजे रानी कमलापति स्टेशन होते हुए दोपहर 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी।

Advertisment

यहां रहेगा ट्रेनों का स्टॉपेज

यह ट्रेन रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास, इंदौर और डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशनों पर रुकेगी।

त्योहारों की सूची

  • शारदीय नवरात्रि घट स्थापना: 22 सितंबर
  • दुर्गा महा नवमी पूजा: 1 अक्टूबर
  • दशहरा (दुर्गा विसर्जन): 2 अक्टूबर
  • पापांकुशा एकादशी: 3 अक्टूबर
  • प्रदोष व्रत (शुक्ल): 4 अक्टूबर
  • आश्विन पूर्णिमा व्रत: 7 अक्टूबर
  • करवा चौथ: 10 अक्टूबर
  • धनतेरस: 18 अक्टूबर
  • नरक चतुर्दशी: 20 अक्टूबर
  • दिवाली: 21 अक्टूबर
  • गोवर्धन पूजा: 22 अक्टूबर
  • भाई दूज: 23 अक्टूबर
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Bhopal Drugs Case: कोकता बायपास एरिया में बेशकीमती 99 एकड़ जमीन पर मछली परिवार का कब्जा, पशुपालन विभाग कराएगा सीमांकन

Bhopal Drugs Case

Bhopal Drugs Case Update: भोपाल में ड्रग्स तस्करी और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की अवैध कब्जे कम नहीं है। जांच में सामने आया है कि कोकता बायपास एरिया में बेशकीमती 99 एकड़ जमीन पर भी उनका कब्जा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news festival special train bhopal news MP news jablpur news itarsi news Weekly Special Train Festival Special Weekly Train Rewa Dr. Ambedkar Nagar Train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें