Advertisment

Festival Special Trains: त्योहारों पर 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानें कब से होगी शुरुआत और कब तक चलेंगी

Festival Special Trains: देश में लाखों लोगों की चिंता रेलवे ने दूर कर दी है। त्योहारों पर रेलवे 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है ताकि यात्रियों को आने-जाने में सुविधा हो। 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच पूरे देश में 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

author-image
Rahul Garhwal
Festival Special Trains 150 Puja Special Trains Railway hindi news

हाइलाइट्स

  • रेलवे चलाएगा 150 पूजा स्पेशल ट्रेन
  • फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को सुविधा
  • 21 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेंगी 150 ट्रेन
Advertisment

Railway 150 Puja Special Trains: त्योहारों में ज्यादातर लोगों की चिंता यही होती है कि घर कैसे जाएंगे ? ट्रेन का टिकट कैसे मिलेगा ? क्योंकि फेस्टिवल सीजन में ट्रेनों में वेटिंग लगी रहती है। रेलवे ने इस बार लोगों की ये चिंता दूर कर दी है। रेलवे ने 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

कब चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेन (150 Puja Special Trains)

भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच देशभर में 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलेंगी। ट्रेनों कुल 2024 ट्रिप्स लगाएंगी। लोग त्योहारों के सीजन में आराम से घर पहुंच सकेंगे।

21 सितंबर से 30 नवंबर के बीच त्योहार

21 सितंबर से 30 नवंबर के बीच अमावस्या, नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, छठ जैसे मुख्य त्योहार हैं। बाहर काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में अपने घर त्योहार मनाने लौटते हैं।

Advertisment

देशभर के रेलवे जोन चलाएंगे ट्रेन

पूजा स्पेशल ट्रेन कई जोन के रेलवे बोर्ड मिलकर चलाएंगे। सबसे ज्यादा ट्रेनों का संचालन दक्षिण मध्य रेलवे करेगा। 48 ट्रेनों की हैदराबाद, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा जैसे स्टेशनों से होते हुए 684 ट्रिप्स चलाएगा। वहीं पूर्व मध्य रेलवे की 14 ट्रेनों से 588 ट्रिप्स लगेंगी। दरभंगा, पटना, गया, मुजफ्फरपुर जैसे स्टेशनों से होकर ट्रेन गुजरेंगी। पूर्व रेलवे से 24 ट्रेनों की 198 ट्रिप्स चलाएगा। पश्चिम रेलवे से 24 ट्रेनों की 204 ट्रिप्स और दक्षिण रेलवे से 10 ट्रेनों की 66 ट्रिप्स चलाएगा।

पूर्व तट रेलवे (भुवनेश्वर, पुरी), उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज, कानपुर), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर, रायपुर), दक्षिण पूर्व रेलवे (रांची, टाटानगर), पश्चिम मध्य रेलवे (भोपाल, कोटा) जैसे जोन भी स्पेशल ट्रेन चलाएंगे।

puja special trains

IRCTC पर मिलेगी पूरी जानकारी

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे पूजा स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, टाइम टेबल और स्टॉपेज से जुड़ी जानकारी के लिए IRCTC पोर्टल पर जाएं। इसके अलावा रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क करें। त्योहारों के सीजन में भीड़ ज्यादा होती है, इसलिए वक्त रहते टिकट बुक करा लें ताकि कन्फर्म सीट मिलने में कोई परेशानी न हो।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग से निजामुद्दीन तक त्योहार स्पेशल ट्रेन शुरू, यात्रियों को बड़ा फायदा, जानें पूरा टाइम टेबल

इन राज्यों के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा

रेलवे की 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और दक्षिण भारत के लोगों को होगा। रेलवे ने इन क्षेत्रों से चलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है ताकि यात्री परेशानी से बच सकें। गया, पटना, दरभंगा, हावड़ा, चेन्नई, हैदराबाद, रांची, मुंबई, रांची जैसे प्रमुख स्टेशनों को देश के अन्य महानगरों से जोड़ने का प्लान बनाया गया है।

Mahakal VIP darshan: महाकाल मंदिर का गर्भगृह VIP के लिए ही क्यों? आम भक्तों को भी मिले प्रवेश, HC में फैसला सुरक्षित

Advertisment

Ujjain Mahakal Temple Garbhgrih Entry Public vs VIP Indore High Court: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आम भक्तों को प्रवेश से रोके जाने और नेताओं व रसूखदारों को विशेष अनुमति मिलने का मामला इंदौर हाईकोर्ट पहुंच गया है, जहां जनहित याचिका में मंदिर प्रशासन की नीति पर सवाल उठाए गए हैं। अब कोर्ट ने मामले की सुनवाई कर निर्णय सुरक्षित रख लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Festival Special trains 150 Puja Special Trains 150 Puja Special Trains hindi news 150 Puja Special Trains Railway Festival Special Trains Hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें