Advertisment

Festival Special Train: त्योहारों पर 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

Festival Special Train: दीपावली और छठ पर रेलवे 20% तक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चला सकता है, गोरखपुर-बिहार रूट पर वेटिंग 170 तक पहुंची।

author-image
Wasif Khan
Festival Special Train: त्योहारों पर 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

हाइलाइट्स

  1. दीपावली-छठ पर बढ़ सकती हैं स्पेशल ट्रेनें

  2. गोरखपुर-बिहार रूट पर भारी वेटिंग लिस्ट

  3. रेलवे कर रहा अतिरिक्त ट्रेनों पर विचार

Advertisment

Festival Special Train: दीपावली और छठ पर्व (Chhath Festival) से पहले रेलवे यात्रियों की भीड़ को संभालने की तैयारी में जुट गया है। बढ़ती मांग और लगातार लंबी हो रही वेटिंग लिस्ट (Waiting List) को देखते हुए रेलवे 10 से 20 प्रतिशत तक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने पर विचार कर रहा है। फिलहाल कई डिमांडिंग रूट (Demanding Route) पर 80 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें संचालित हो रही हैं, इसके बावजूद यात्रियों को टिकट के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

त्योहारों से पहले बढ़ी यात्रियों की भीड़

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही रेलवे को यात्रियों की संख्या में वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दीपावली और छठ पर्व के दौरान घर जाने वालों की तादाद इतनी बढ़ जाती है कि सामान्य और स्पेशल दोनों ट्रेनों में सीटें तुरंत फुल हो जाती हैं। गोरखपुर और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 160 से 170 तक पहुंच चुकी है, जबकि मुंबई और बेंगलुरु जैसे रूट पर भी यात्रियों की औसतन 150 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट दर्ज हो रही है।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image फाइल फोटो।[/caption]

रेलवे को मिला यात्रियों का फीडबैक

पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) की जोनल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (Zonal Advisory Committee) के सदस्य निरंजन वाधवानी और मुकेश अवस्थी ने रेल मंत्रालय (Rail Ministry) को प्रस्ताव भेजा है। इसमें सुझाव दिया गया है कि त्योहारों के समय 10 से 20 प्रतिशत अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएं। उनका कहना है कि हर साल दीपावली और छठ जैसे बड़े अवसरों पर यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाती है, जिससे ट्रेन संचालन और सीट व्यवस्था पर भारी दबाव पड़ता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें-OBC Reservation: 27% ओबीसी आरक्षण को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक, सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर बनी रणनीति

स्पेशल ट्रेनें बढ़ाने की जरूरत क्यों

अधिकारियों का मानना है कि अभी चल रही स्पेशल ट्रेनों के बावजूद भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। गोरखपुर और बिहार जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में सीटें महीनों पहले भर चुकी हैं। वहीं, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के रूट पर भी स्थिति लगभग वैसी ही है। इस वजह से यात्रियों को टिकट की पुष्टि (Confirmed Ticket) पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

यात्रियों को मिलेगी राहत

यदि रेल मंत्रालय प्रस्ताव पर सहमति जताता है तो त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे एक ओर यात्रियों को समय पर टिकट मिल सकेगा, वहीं रेलवे को संचालन और प्रबंधन में सहूलियत होगी।

Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट, अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की होगी विदाई

मध्यप्रदेश में इस बार मानसून (Monsoon) ने उम्मीद से ज्यादा मेहरबानी दिखाई है। अब भी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। मौसम विभाग (IMD) ने साफ संकेत दिए हैं कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में कई जिलों में बारिश होगी। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बन रहे दो नए सिस्टम (System) की वजह से फिर से बारिश का दौर तेज होने जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मानसून की विदाई (Withdrawal) अभी टली हुई है और अक्टूबर के पहले पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

festival special train indian railway news indian railway passengers irctc special trains Diwali train update Chhath train booking MP railway special Gorakhpur train waiting Bihar train demand Mumbai to Gorakhpur train Bangalore festival train Pune festival special Railway waiting list news Diwali Chhath travel West Central Railway update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें