हाइलाइट्स
- रक्षाबंधन से पहले 12 ट्रेनों के 100 फेरे कैंसिल
- ट्रेन निरस्त के कारण लाखों यात्रियों पर पड़ेगा
- इस दिन रहेंगी ये ट्रेने कैंसिल
Chhattisgarh Train Cancel Till 17th August: रक्षाबंधन के पर्व (Chhattisgarh Train Cancel) पर बहन अपने भाई के यहां राखी बांधने जाती हैं, लेकिन इससे पहले ही उनको बड़ा झटका लगा है। रक्षाबंधन पर्व से पहले तीन रूट पर आवागमन करने वाली 12 ट्रेनों (Chhattisgarh Train Cancel) के 100 से अधिक फेरे निरस्त कर दिए गए हैं।
रेलवे के इस फैसले का असर लाखों यात्रियों पर पड़ेगा। ट्रेनें निरस्त होने के बाद उन्हें अब वैकल्पिक साधनों का उपयोग कर त्योहार मनाने जाना पड़ेगा। बता दें कि इसका असर राजधानी, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों से यात्रा करने का मन बना रहे यात्रियों पर पड़ने वाला है।
क्यों किया ट्रेनों को कैंसिल
इन ट्रेनों को रद्द करने के मामले में पश्चिम-मध्य रेल जोन के सीपीआरओ का कहना है कि कुछ ट्रेनों (Chhattisgarh Train Cancel) को तकनीकी कारणों के कारण कैंसिल (Chhattisgarh Train Cancel) करना पड़ा है तो वहीं यात्रियों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए कुछ ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
कौन-कौन सी ट्रेन किस दिन रहेगी कैंसिल
कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 4, 5, 6, 7, 8, 9 और 15 अगस्त को रद्द रहेंगी।
अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 17 तारीख को रद्द रहेंगी।
निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन 12,13,14,15 और 17 अगस्त को रद्द रहेंगी।
रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन 14, 15, और 17 अगस्त को रद्द रहेंगी।
नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 13 अगस्त को रद्द रहेंगी।
बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 15 अगस्त के दिन रद्द रहेंगी
शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 17 अगस्त तक रद्द रहेंगी।
इन ट्रेनों का बदला रूट
1. गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एसपी एक्सप्रेस 10 अगस्त तक अपने निर्धारित रूट के बजाय अब वाया रायनपाडू-गुणढला होते हुए गंतव्य को जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 12804 हजरत निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 4 और 7 अगस्त को वाया रायनपाडू-गुणढला होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 12804 हजरत निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 4 और 7 अगस्त को वाया रायनपाडू-गुणढला होते हुए जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 12803 (विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस) 5 और 9 अगस्त को वाया गुणढला-रायनपाडू होते हुए जाएगी।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में दंतैल हाथियों का उत्पात, बाड़ियों को कर रहे हैं बर्बाद; ग्रामीणों में खौफा का महोल
ये भी पढ़ें- Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार हिंसा मामले में 3 और आरोपी पकड़ाए, अब तक 176 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार