Advertisment

Fertilizer Shortage MP: प्रदेश में खाद को लेकर हाहाकार, लंबी-लंबी लाइनों में लगने के बाद भी होना पड़ रहा निराश

Fertilizer Shortage MP: प्रदेश में खाद को लेकर हाहाकार, लंबी-लंबी लाइनों में लगने के बाद भी होना पड़ रहा निराश fertilizer-shortage-mp-there-is-an-outcry-about-fertilizer-in-the-state-even-after-being-in-long-lines-getting-frustrated

author-image
Bansal News
Fertilizer Shortage MP: प्रदेश में खाद को लेकर हाहाकार, लंबी-लंबी लाइनों में लगने के बाद भी होना पड़ रहा निराश

भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में रबी की फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में रासायनिक खाद की कमी के चलते किसान परेशान है। घंटों तक लंबी लाइनों में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश के करीब 25 जिलों में किसान खाद के चलते काफी परेशान दिख रहे हैं। दतिया समेत कई जिलों में खाद की किल्लत को देखते हुए किसानों के बीच झड़प भी देखने को मिल रही है। हर साल की तरह इस साल भी किसानों को खाद के लिए मारा-मारी करनी पड़ रही है। खाद की किल्लत की जानकारी सीएम शिवराज को भी मिल चुकी है। सीएम शिवराज इसको लेकर कह चुके हैं कि चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Advertisment

प्रदेश में खाद मंगाने के लिए अधिकारी दिन रात जुटे हैं। जल्द ही खाद की कमी को भी पूरा कर दिया जाएगा। वहीं किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि प्रति किसान को केवल 10 ही बोरी दिया जा रहा है। वहीं हर एक बीघा को लिए एक बोरी की जरूरत होती है। ऐसे में सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा खाद अपर्याप्त है। किसान दिन-दिन भर लाइनों में खड़े होकर भी निराश लौट रहे हैं।

कांग्रेस लगातार बोल रही हमला...
वहीं प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इन दिनों चुनाव में व्यस्त है। उन्हें किसानों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है। सिंह ने कहा कि सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। किसान लगातार परेशानियों से जूझते हुए आत्महत्या करने को मजबूर हैं। बीजेपी के पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार लगातार किसानों के लिए चिंतित है। साथ ही खाद की सम्स्या जल्द ही सुलझा दी जाएगी।

madhya pradesh farmers government मध्यप्रदेश सरकार किसान खाद संकट diammonium phosphate fertilisers shortage Fertilizer Shortage Fertilizer Shortage in mp Fertilizer Shortage kisan khad ka rate khad ka rate kitna khad ki kami khad kitne ki milegi rabi crop season shortage of dap shortage of fertilizers shortage of urea उर्वरक की कमी उर्वरक संकट किसान खाद खाद कब मिलेगी खाद कमी के कारण खाद की कमी खाद की किल्लत खाद की कीमत खाद संकट के कारण डीएपी की कमी डीएपी खाद की कमी यूरिया की कमी यूरिया कैसे मिलेगी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें