Advertisment

MP में खाद संकट: MP सरकार पर भड़के KamalNath-Arun Yadav, पूर्व CM ने लगाए ये गंभीर आरोप

author-image
Bansal news
MP में खाद संकट: MP सरकार पर भड़के KamalNath-Arun Yadav, पूर्व CM ने लगाए ये गंभीर आरोप

MP में खाद संकट: MP सरकार पर भड़के KamalNath-Arun Yadav, पूर्व CM ने लगाए ये गंभीर आरोप

Advertisment

मध्यप्रदेश में खाद संकट को लेकर सियासी पारा हाई है... दरअसल हाल ही में गुना के बमोरी में खाद न मिलने से एक किसान ने सुसाइड कर लिया था.. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने मोहन सरकार को घेरा है... पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने इस घटना पर हमला बोला है.. पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश में खाद बीज की क़िल्लत विकराल रूप ले चुकी है, सरकार पता नहीं किस नशे में मदमस्त होकर किसानों को रौंद रही है। अन्नदाता सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाता है, तो शाम को उसकी मौत की खबर आ जाती है। मध्यप्रदेश में ये कौन सा तालिबानी शासन चल रहा है? उधर अरुण यादव ने भी खाद संकट को लेकर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया.. उन्होंने लिखा- आखिर बीजेपी सरकार किसानों की चिंता कब करेगी और उनके लिए खाद कब उपलब्ध करवाएगी ? क्योंकि किसान खरीफ की फसल एवं सरकार की उदासीनता की वजह से पहले से ही परेशान है अब उसे रबी की फसल से उसे उम्मीद है फिर भी न समय पर खाद है न बिजली ।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें