Advertisment

Viral Video 2023: गांव में घुसा खूंखार बाघ! बछिया को दबोचा, फिर ऐसा कुछ हुआ कि वापस भागना पड़ा

जिसमें एक बाघ को जंगल से निकलकर एक गांव में घुसकर ग्रामीणों की गाय पर हमला करते देखा गया..................

author-image
Lokesh Rajput
Viral Video 2023: गांव में घुसा खूंखार बाघ! बछिया को दबोचा, फिर ऐसा कुछ हुआ कि वापस भागना पड़ा

Viral Video 2023: देश की आबादी बढ़ने से इंसानी बस्तियां अब जंगलों के काफी करीब बसने लगी हैं. आये दिन कई खूंखार जानवर शिकार के लिए इन बस्तियों के नजदीक आते दिखाई दे जाते हैं.

Advertisment

कई बार तो इंसान इन जानवरों की चपेट में भी आ जाता है. तो वहीं यह भी देखा गया है कि खूंखार जानवर बस्तियों में घुसते ही पालतू जानवरों को भी अपनी चपेट में ले लेते हैं.

इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाघ को जंगल से निकलकर एक गांव में घुसकर ग्रामीणों की गाय पर हमला करते देखा गया.

यह भी पढ़ें: South Industry: इस कन्नड़ अभिनेता ने ली खुद की जान, सदमे में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री

Advertisment

इस दौरान एक दृश्य ऐसा भी देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया. वीडियो में देख सकते है कि बाघ कैसे एक बछड़े का शिकार करने के लिए काफी तेजी से भाग रहा हैं.

कुछ देर भागने के बाद वह जैसे ही बछड़े को दबोचने में कामयाब होता है. तो दूसरी तरफ से गाय को तेजी से अपनी ओर आते देख बाघ बछड़े को जिंदा छोड़ वहां से भाग खड़ा होता है.

जिसने भी इस वीडियो देखा, वह हैरान रह गया. क्योंकि अपने बछड़े को मुसीबत में देख गाय बाघ से ही टकरा गई. इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 2 लाख 28 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो @susantananda3 नामक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है.

Advertisment

देंखे वायरल वीडियो

https://twitter.com/susantananda3/status/1649633459437187072?s=20

यूजर्स इस वीडियो पर कई दिलचस्प कमेंट भी कर रहें हैं. एक यूजर ने लिखा, माँ ही है जो विपत्तियों में अपने बच्चों के लिए अपना जीवन भी दांव पर लगा देती है. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसा शिकार कभी नहीं देखा होगा.

ये भी पढ़ें:

MP News: शिवराज कैबिनेट के ये मंत्री ट्विटर भी पर सुनते हैं जनता की समस्याएं, जानिए कैसे?

Pilot Vs Gehlot: गहलोत सरकार पर साधा निशाना, भाजपा के भ्रष्टाचार में कार्रवाई की मांग!

Advertisment
Viral Video Viral Video 2023 Viral 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें