Advertisment

Feng-Shui: क्या है जापानी बिल्ली यानि Lucky Cat के पीछे की कहानी, किस समस्या के लिए कौन से रंग की होती है शुभ

Feng-Shui: क्या है जापानी बिल्ली यानि Lucky Cat के पीछे की कहानी, किस समस्या के लिए कौन से रंग की होती है शुभ

author-image
Preeti Dwivedi
Feng-Shui: क्या है जापानी बिल्ली यानि Lucky Cat के पीछे की कहानी, किस समस्या के लिए कौन से रंग की होती है शुभ

Feng-Shui Lucky Cat: एक ओर भारत में बिल्ली को अपशगुन माना जाता है। तो वहीं जापानी वास्तु में यानि फेंगशुई में जापानी बिल्ली को घर की सुख-समृद्धि में बेहद शुभ माना जाता है। यही कारण है कि घरों और दुकानों पर इसे लगाया जाता है। फेंगशुई के अनुसार इसे रखकर आर्थिक संकट से छुटकारा पाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर जापानी बिल्ली क्यों खास है। साथ ही जानेंगे कि किस समस्या के लिए कौन से रंग की जापानी बिल्ली शुभ होती है।

Advertisment

फेंगशुई में जापानी बिल्ली को मानते हैं लकी

आपको बता दें फेंगशुई में अपने घरों और दुकानों पर लॉफिंग बुद्धा, विंड चाइम और क्रिस्टल के साथ-साथ जापानी बिल्ली यानि लकी को रखना बेहद लकी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि लकी कैट रखने से आर्थिक संकट टल जाता है।

कैसी होती है जापानी लकी कैट

फेंगशुई में जिस जापानी लकी कैट (Feng-Shui Lucky Cat) की बात की जाती है उसका एक हाथ खड़ा हुआ रहता है, जो कि लगातार हिलता रहता है। इस लकी कैट को मनी कैट भी कहा जाता है। जो कि जापान से आई है।

लकी कैट के पीछे की कहानी

जापानी बिल्ली के पीछे की कहानी बहुत ही रोचक है। जापानी मान्यता के अनुसार, एक बार धन के देवता नगर के भ्रमण निकले थे। उस दौरान अचानक तेज बारिश होने की वजह से उन्हें पेड़ का सहारा लेना पड़ा ​था। तभी उनकी नजर कोने में बैठी बिल्ली पर पड़ी जो उन्हें हाथ हिलाकर बुला रही थी। बिल्ली के बुलाने पर धन के देवता वहां उसके पास चले गए। तभी बिजली गिरने से वह पेड़ टूट कर तबाह हो गया जिसके नीचे वह देवता खड़े थे। अंतिम समय पर बिल्ली के बुलाने की वजह ले धन के देवता की जान बच गई। इसके बाद उस देवता ने बिल्ली के मालिक को अमीर बनने का आशीर्वाद दिया।

Advertisment

कुछ समय बाद बिल्ली की मौत होने पर उसके मालिक ने बिल्ली को बिल्ली को दफना दिया। फिर बिल्ली की याद में मालिक ने मानकी निको नाम की हाथ हिलाने वाली बिल्ली की मूर्ति बनाई। इसके बाद से संकटों से बचने के लिए और आर्थिक समृद्धि के लिए हाथ हिलाने वाली बिल्ली की मूर्ति घर-घर रखी जाने लगी।

रंग के अनुसार लकी कैट के फायदे

किस समस्या के लिए कौन से रंग की जापानी बिल्ली शुभ होती

फेंगशुई के अनुसार लकी कैट या जापानी बिल्ली कई रंग में मिलती हैं। इसी तरह रंग के अनुसार इसका फल भी अलग-अलग होता है। रंग के अनुसार जापानी बिल्ली के क्या फायदे हैं।

सुनहरे रंग की लकी कैट

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो जीवन में तरक्की चाहते हैं तो इसके लिए यदि आप घर और दुकान पर सुनहरे पीले रंग की जापानी बिल्ली यानि लकी कैट रखेंगे तो आपको फायदा हो सकता है।

Advertisment

नीले रंग की लकी कैट

अगर आप चाहत हैं कि आपके घर में कुबेर भगवान भी कृपा बनी रहे तो इसके लिए आप नीले रंग की बिल्ली रखें। ध्यान रखें इसके ​रखने की सही दिशा भगवान कुबेर की दिशा दक्षिण-पूर्व में है।

हरे रंग की लकी कैट

आप सौभाग्य वृद्धि चाहते हैं तो इसके लिए हरे रंग की लकी कैट को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ रहेगा।

लाल रंग की लकी कैट

घर पर लाल रंग की जापानी बिल्ली यानि लकी कैट को दक्षिण- पश्चिम दिशा मे रखने से पति-पत्नी को बीच प्यार बढ़ता है। साथ ही दांपत्य जीवन सुखमय होता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

Last Surya Grahan 2023: सर्वपितृ अमावस्या पर पड़ेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, ये जातक रहें संभलकर

Religious Places In India:  भारत के 6 सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थान, यहां जाने से आपको मिलेगी शांति और दूर होंगी परेशानियां

Shardiya Navratri 2023: इस दिन से शुरू हो रही हैं शारदीय नवरात्रि, नवमी-द​शहरा एक साथ, यहां देखें स्थापना का सही मुहूर्त

मकान मालिक की टोका-टाकी से हैं परेशान, तो काम आएंगे ये कानूनी प्रावधान

Delhi Stray Dogs: आवारा कुत्तों को छोड़ने की याचिका पर बोली HC- पहले से हैं नियम, कोई आदेश जारी करने की जरूरत नहीं

Lucky Cat, japani billi, feng- shui, Feng-Shui Lucky Cat, Feng-Shui vastu tips in hindi, Lucky Cat, Feng-Shui Lucky Cat in hindi, bansal news

Bansal News Feng Shui Feng-Shui Lucky Cat Feng-Shui Lucky Cat in hindi Feng-Shui vastu tips in hindi japani billi Lucky Cat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें