/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/si-2.jpg)
हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम के कोसी बग्गा में पदस्थ एक महिला एसआई ने ऐसा काम किया है कि उनकी जमकर तारीफ हो रही है। महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर द्वारा पेश की गई मानवता की यह मिसाल (Manavta Ki Misal) लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। कोसी बग्गा पुलिस थाने में पदस्थ महिला एसआई श्रीषा ने एक लावारिस लाश को अपने कंधों पर लादकर दो किमी दूर शमशान घाट पहुंचाया। इतना ही नहीं उन्होंने खुद अपने हाथों से लावारिस शव का अंतिम संस्कार भी किया है। श्रीषा के इस काम की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कृष्ण रेड्डी ने भी तारीफ की है।
https://twitter.com/APPOLICE100/status/1356175726383255556
यह है पूरा मामला
दरअसल आंध्रप्रदेश में आने वाले आदिविकोट्टूरू गांव के खेतों में एक लावारिस लाश पड़ी थी। वहां रहने वाला कोई भी व्यक्ति उस लाश के पास नहीं जा रहा था। वहां के लोगों ने बताया कि वह भीख मांगकर गुजारा करता था। मंगलवार को उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद उसका शव खेतों में पड़ा था। मामले की सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची श्रीषा ने देखा कि वहां के लोग उसके पास जाने से भी घबरा रहे थे। इसके बाद श्रीषा ने खुद ही एक व्यक्ति की मदद से शव को अपने कंधे पर उठाकर 2 किमी दूर श्मशान घाट तक पहुंचाया। इतना ही नहीं श्रीषा ने शव का अपने हाथों से अंतिम संस्कार भी कराया। इसके बाद श्रीषा की जमकर तारीफ हो रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें