हाइलाइट्स
महिला एसडीएम की हत्या में बड़ा खुलासा
पति ने ही की थी महिला एसडीएम की हत्या
पैसों के लिए रची थी साजिश
डिंडौरी। MP News: जिले की शहपुरा तहसील में पदस्थ महिला एसडीएम की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। आईजी बालाघाट मुकेश श्रीवास्त ने बताया कि एसडीएम निशा नापित की हत्या उनके ही पति मनीश शर्मा ने की है। मनीष ने तकिए से मुंह दबाकर एसडीएम का मारा है।
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद मनीष ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की। उसने घटना के बाद कपड़ो को धोकर डाल दिया। ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने मनीश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि रविवार रात को महिला एसडीएम की संदिग्ध मौत हुई थी। पति ने कहा था कि मौत हार्ट-अटैक से हुई है। लेकिन इस मामले में कहना है था कि एसडीएम के अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी।
इस मामले में एसडीएम निशा की बहन का कहना है कि मनीष के दूसरे लोगों से संबंध हैं। इसलिए वो अक्सर ही निशा को वो पैसों के लिए परेशान करता था।
एसडीएम की बहन ने कही थी ये बात
इस मामले में एसडीएम निशा की बहन का कहना है कि मनीष के दूसरे लोगों से संबंध हैं। इसलिए वो अक्सर ही निशा को वो पैसों के लिए परेशान करता था।
पति ने पुलिस को बताई थी ये कहानी
पुलिस को दिए बयान में एसडीएम के पति ने बताया था कि निशा को किडनी की समस्या थी। उनका एक ही किडनी ठीक से काम करती थी। शनिवार को उन्होंने व्रत रखा था, इस दौरान उन्होंने अमरुद खाए मैंने मना किया मेरे से झगड़ा कर लिया।
इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनकी नाक से भी खून आ रहा था। हम उन्हे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनकी मौत हो गई। ये काहानी एसडीएम के पति पुलिस बताई थी।
एसडीएम का घर किया गया था सील
रविवार को ही पलिस ने मृतक महिला एसडीएम का घर सील कर दिया था। मामले पुलिस ने पति समेत तीन लोगों से शुरुआती पूछताछ भी की थी। मृतक महिला एसडीएम अपने पति के साथ शहपुरा में रहती थी। इस मामले में सिलसिले में पूछताछ कर रही है। महिला एसडीएम का नाम निशा नापित था। वह अपने पति मनीष शर्मा के साथ रहती थीं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुईं थी भर्ती
उनके पति ने बताया था कि निशा को अचानक से घबराहट होने लगी थी। इसके बाद हम उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा ले गए जहां निशा को भर्ती किया गया। उन्होंने आगे कहा कि इलाज के दौरान निशा की मौत हो गई।
डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट पुलिस को दी
महिला एसडीएम का इलाज करने वाले डॉक्टर ने रविवार को ही अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी थी। मौत की सूचना पर तुंरत ही जिले के एसपी और कलेक्टर मौक पर पहुंचे थे।
परिजन सुबह तक पहुंचेंगे शहपुरा
फिलहाल पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई में एसडीएम का घर सील किया है। पुलिस ने बताया निशा नापित की बहन को सूचना दे गई है। वो छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से डिंडौरी के लिए निकली हैं। सोमवार सुबह तक परिजन शहपुरा पहुंच जाएंगे। इसके बाद डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
शुरुआती जांच सामने आई ये बात
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि एसडीएम निशा ने अपने सरकारी डॉक्यूमेंट में पति की जगह बहन नीलिमा और उसके बेटे स्वप्निल का नाम लिखवाया था। जबकि आमतौर पर विवाहित महिला नॉमिनी में अपने पति का ही नाम दर्ज करवाती है। लेकिन निशा ने बहन और उसके बेटे का नाम दर्ज करवाया था।
इसलिए पुलिस को पति पर शक है, पुलिस पति से पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस घर में काम करने वाले लोगों और कार चालक से भी पूछताछ कर रही है। बता दें कि निशा नापित मूल रुप से छत्तीसगढ़ की हैं। उनकी शादी ग्वालियर के मनीश शर्मा से हुई थी।
डिंडौरी एसपी बोले- FSL करेगी घर की जांच
इस मामले में डिंडौरी एसपी का कहना है कि पुलिस पति समेत उनके घर में काम करने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। सुबह FSL की टीम घर की जांच करेगी। पीएम के मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। इसके बाद ही आगमी कार्रवाई की जाएगी।