Honey Trap Female Alert: पूरे देश में महिलाओं को लेकर क्राइम बढ़ता जा रहा है। इस मामले में हर राज्य से आए दिन दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं।
तकनीक का उपयोग करके महिलाओं को वीडियो कॉल करके फसाने के कई सामने आए हैं, लेकिन आपको बता दें कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां पर महिलाएं लोगों को रेप और दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर लोगों को ब्लैकमेल करके मोटी रकम ऐंठती हैं।
पुलिस ने ऐसी 19 महिलाओं की लिस्ट तैयार की है। जो इन मामलों में संलग्न हैं साथ ही इन पर पहले से भी कई केस देज हैं।
कहां का है मामला
आपको बता दें यदि आप राजस्थान (Rajasthan News in Hindi) के जयपुर के निवासी हैं, या यहां पर घूमने जा रहे हैं तो यहां पर आपको राह पर लिफ्ट मांगने वाली महिलाओं से एलर्ट हो जाना चाहिए।
प्रदेश में बढ़ रहा महिला अत्याचार
आपको बता दें राजस्थान में महिला अत्याचार और उत्पीड़न को लेकर आक्रोश पहले ही लोगों में आक्रोश है। यहां युवतियों से उत्पीड़न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग लगातार उठती रही है। हालांकि इसे कई राजनीतिक पार्टियों ने मुद्दा भी बना लिया है ऐसे में कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, मोटी रकम वसूलने के लिए महिला कानून की आड़ में रेप और छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दे रही हैं। इतना ही नहीं इसे लेकर लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है।
पुलिस ने तैयार की 19 महिलाओं की कुंडली
इस मामले में जयपुर पश्चिमी की पुलिस (Jaipur News in Hindi) ने ऐसी ही 19 महिलाओं की कुंडली तैयार की है तो अलग-अलग इलाकों के लोगों के खिलाफ दो और इससे ज्यादा रेप और छेड़छाड़ जैसे केस दर्ज करवा चुकी हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आईं दो युवतियां
आपको बता दें कुछ ऐसे की मामलों में जयपुर (Jaipur Police) के वैशाली नगर और सदर थाने में पुलिस ने दो ऐसी ही युवतियों को गिरफ्त में लिया है, जिन्होंने न केवल जयपुर बल्कि राजस्थान के बाहर भी महिला कानूनों का दुरुपयोग करते हुए अलग-अलग लोगों को हनीट्रेप (Jaipur Honey Trap News in Hindi ) का शिकार बनाया है।
महिलाओं की कुंडली की तैयारी ?
जानकारी के अनुसार इस मामले में सदर थाने में गिरफ्तार एक महिला ने दुष्कर्म, छेड़छाड़ के 14 मुकदमे जयपुर में दर्ज करवा रखे थे। तो वहीं वैशाली नगर थाने में गिरफ्तार एक महिला भी अलग-अलग लोगों के खिलाफ 13 मुकदमें दर्ज करवा चुकी हैं।
झूठे केस में फंसाने की देती हैं धमकी
आपको बता दें ये वे महिलाएं हैं जो लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूलती हैं।
सोशल मीडिया पर खंगालती हैं प्रोफाइल
हनी ट्रेप में फंसाने वाली इन महिलाओं की जानकारी देते हुए जयपुर कमिश्नरेट के डीसीपी पश्चिम अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि ये महिलाएं सोशल मीडिया पर अजनबी का प्रोफाइल खंगालकर लिफ्ट मांगती हैं फिर उन्हें सोशल मीडिया के जरिये संपर्क करती हैं।
इतना ही नहीं इनमें से कुछ महिलाएं इतनी शातिर हैं जो गाड़ियों के लिए लिफ्ट मांगती हैं। सोशल मीडिया से नजदीकियां बढ़ाकर फिर उनपर रेप और छेड़छाड का झूठा केस लगाकर फसाती हैं। इसके बाद ब्लैक मेल का पैसा नहीं मिलने पर हेल्पलाइन नंबर या थाने पहुंचकर झूठी शिकायत दर्ज कराती हैं।
पुलिस ने तैयार की 19 महिलाओं की कुंडली
डीसीपी अमित कुमार के अनुसार दोनों शातिर महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद जो जांच में सामने आई है उसके अनुसार ऐसी और भी कई महिलाएं हैं, जो शहर के अलग-अलग थानों में दो या इससे ज्यादा छेड़छाड़ और रेप के केस दर्ज करा चुकी है।
संदेह होने पर खंगाला 10 साल का रिकार्ड
आपको बता दें जब पुलिस को दो महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद संदेह हुआ तो बीते 10 साल का रिकार्ड खंगाला गया। जिसमें चौकाने वाली बात सामने आई। इसमें पता चला कि मात्र पश्चिम जिले के थानों में ऐसी 19 महिलाएं हैं, जिन्होंने दो और इससे ज्यादा रेप की धाराओं में अलग अलग लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराए हैं।
घबराएं नहीं दर्ज कराएं शिकायत
इस पूरे मामले के उजागर होने के बाद डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की वारदात अपने साथ होने पर घबराने (Honey Trap Female Alert) नहीं बल्कि, इसे लेकर शिकायत दर्ज कराएं। इनमें से ज्यादातर महिलाएं जयपुर की ही रहने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: