Advertisment

Female Fan Propose Salman Khan: जब इवेंट में फीमेल फैंस ने कह दी शादी की बात ! क्या दिया भाईजान ने जवाब, जानें

हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान जहां पर चर्चा में बनी हुई है वहीं पर फिल्म को लेकर एक्टर इवेंट अटैंड कर रहे है।

author-image
Bansal News
Female Fan Propose Salman Khan: जब इवेंट में फीमेल फैंस ने कह दी शादी की बात ! क्या दिया भाईजान ने जवाब, जानें

Entertainment News : Female Fan Propose Salman Khan हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान जहां पर चर्चा में बनी हुई है वहीं पर फिल्म को लेकर एक्टर इवेंट अटैंड कर रहे है। इसे लेकर ही हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर को एक फीमेल फैंस ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया जिसके जवाब में सलमान ने ये बात कही है।

Advertisment

जानिए क्या बोले वीडियो में सलमान

यहां पर वीडियो में एक्टर सलमान खान की बात करें तो, वे स्टेज पर दिखाई दे रहे है जहां पर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद है। इस दौरान वह फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। तभी एक फीमेल फैंस चिल्लाते हुए बोली, 'सलमान, मुझसे शादी कर ले'। इसका जवाब देते हुए सलमान ने कहा, 'अभी करा दूं इनके साथ।' तब वहीं पर मौजूद एक महिला चिल्लाई, 'शादी नहीं करनी, सलमान। शादी नहीं करनी।' इस पर रिएक्शन देते हुए भाईजान ने कहा, 'बिल्कुल सही'।

[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/avQajW64AciDATBL.mp4"][/video]

फैंस ने कमेंट में कही ये बात

यहां पर सलमान के सामने आए वीडियो पर जमकर कमेंट सामने आए है जिसमें एक फैन ने कहा कि, , 'हैंडसम बॉय, सलमान सर।' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये लोग क्यों नहीं चाहते कि सलमान शादी करें? उनकी शादी होने दो'। बता दें कि, किसी का भाई किसी की जान फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। जिसने अब तक फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा 4 दिनों में पार कर लिया है।

Advertisment

video film Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Actor Salman Khan Female fans
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें