/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/police-8.jpg)
उज्जैन। पंडित प्रदीप मिश्रा (Ujjain News) की कथा में लाखों अनुयायी कथा सुनने के लिए पहुंचे हैं, जिनके व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात है, लेकिन निजी सुरक्षा बाउंसर की अभद्रता कहीं ना कहीं अनुयायियों और पुलिसकर्मियों पर भी देखने को मिल रही है।
[caption id="attachment_207464" align="alignnone" width="939"]
ujjain police maarpeet news[/caption]
महिला बाउंसर और महिला पुलिसकर्मी में मारपीट
उज्जैन में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में महिला बाउंसर और महिला पुलिसकर्मी मारपीट का वीडियो सामने आया है।
लोगों को अंदर मत आने दें
पुलिसकर्मी बार-बार उन्हें कह रहे थे कि आप अपने अपने लोगों को अंदर मत आने दें जिससे व्यवस्था बिगड़ती है। इस पर महिला बाउंसर ने पुलिसकर्मी महिला से बदतमीजी की उसके बाद अपशब्द कहकर पुलिसकर्मी (ujjain police maarpeet news)से सीधे मारपीट करने लग गई, जिसका वहां मौ​जूद लोगों ने बीच-बचाव किया। घटना एक दिन पहले की बताई जा रही है।
[caption id="attachment_207459" align="alignnone" width="859"]
Ujjain News[/caption]
एक दूसरे के साथ मारपीट की थी
इसके पहले भी उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथा में जगह को लेकर आपस मे महिलाएं भिड़ गई थी और एक दूसरे के साथ मारपीट की थी।
8 दिवसीय कथा का आयोजन
सीहोर वाले पंडित के नाम से मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव की नगरी उज्जैन में पहली बार शिव महापुराण कथा कर रहें है। 4 अप्रैल से उज्जैन में 8 दिवसीय कथा का आयोजन हो रहा है। 8 दिवसीय कथा के लिए उज्जैन के बड़नगर रोड पर 41 एकड़ जमीन में लकड़ी का भव्य पंडाल बना है।
महापुराण कथा आयोजित हो रही है
कथा का आयोजन विट्ठलेश सेवा समिति करवा रही है।विट्ठलेश सेवा समिति के प्रमुख व महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में पहली बार सीहोर वाले कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आयोजित हो रही है।
व्यवस्थाएं संभाल रहीं है
बता दें कि यहां श्रद्धालुओं के लिए पंडाल के साथ-साथ लगभग 40,000 लोगों के भोजन, पार्किंग, अस्पताल की भी व्यवस्था की गई है। कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़ा इसके लिए 12 उपसमितियों का गठन किया गया है जो पंडाल, पेयजल, भोजन, यातायात, स्वास्थ्य, प्रचार से लेकर प्रशासनिक समन्वय तक व्यवस्थाएं संभाल रहीं है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें