Bansal News Admission 2024: भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर बंसल न्यूज एडमिशन फेयर (Bansal News Admission 2024) आयोजित किया गया है।
बंसल न्यूज एडमिशन फेयर (Bansal News Admission 2024) 21 मई से शुरू हो चुका है, जो कि 26 मई तक चलेगा। इस एडमिशन फेयर में 12वीं पास स्टूडेंट को अपने करियर से संबंधित हर उस सवाल का जबाव मिलेगा जो वह जानना चाहते हैं।
फेलिसिटेशन सेरेमनी
बुधवार (22 मई) को इस एडमिशन फेयर में फेलिसिटेशन सेरेमनी आयोजित की गई। यहां पर भोपाल के कई स्कूलों के स्टूडेंट्स, टीचर्स और उनके पेरेंट्स मौजूद रहे।
इस फेलिसिटेशन सेरेमनी (Bansal News Admission 2024) में हर स्कूल के टॉप 5 स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा स्टूडेंट्स को मेडल पहनाए गए और उन्हें सम्मान के तौर पर बैग दिए गए।
बुधवार 22 मई को शाम में हुए एडमीशन फेयर के इवेंट में स्कोलर्स होम स्कूल के अनस अरमान, जया शर्मा और जयश्री चौहान को और
श्री अरविंदो पब्लिक स्कूल के रुद्रिका सोनी, साक्षी चर्या, आशीष भुमकर, कनिष्क धानिलिया एवं शिवम सिंह को
मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर गौरव तिवारी ने दीप प्रज्वलन किया.
12वीं में अच्छे मार्क से पास होने पर और अच्छी प्रतिशत प्राप्त करने पर मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
इसी साथ उनके अच्छे भविष्य के लिए उन्हें गाइड किया गया।
एडमिशन फेयर से मिल रही मदद: स्टूडेंट
इस एडमिशन फेयर में बंसल न्यूज डिजीटल ने 12th पास स्टूडेंट्स से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ये फेयर उनके करियर में कॉर्स, कॉलेज से लेकर हर तरह के कन्फ्यूजन को दूर करने में मदद कर रहा है।
कई बच्चों ने कहा कि इस एडमिशन फेयर में सभी टॉप यूनिवर्सिटी हैं, जिससे उन्हें आसानी से अपना कॉलेज चुनने में मदद मिलेगी।
अपने पैशन को चुनें: टीचर
एडमिशन फेयर में अलग-अलग स्कूलों से स्टूडेंट्स के साथ उनके टीचर्स भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने बताया कि बच्चे प्रैशर में आकर करियर न चुनें, बल्कि जो उन्हें पसंद है, वे वही चुनें।
प्रैशर में आकर न लें गलत फैसला: करियर काउंसलर
बंसल न्यूज डिजिटल से बात करते समय करियर काउंसलर ने बच्चों को कई तरह की सलाह दीं। उन्होंने कहा कि कई बार बच्चे अपने दोस्तों, परिवार या दूसरों की बातों में आकर गलत फैसला ले लेते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे प्रैशर या फिर बहकावे में आकर ऐसा न करें। हमेशा सोच-समझकर अपने पसंदीदा कोर्स या पंसदीदा फील्ड को ही चुनें।
21 मई को हुआ शुभारंभ
21 मई, मंगलवार को बंसल न्यूज एडमिशन फेयर का शुभारंभ किया गया था। इस दौरान सेज ग्रुप (SAGE Group) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवानी अग्रवाल और एलएनसीटी ग्रुप (LNCT Group) की डायरेक्टर स्वेता चौकसे सहित बंसल ग्रुप की डायरेक्टर दिशा बंसल ने फीता काटकर करियर फेयर की शुरुआत की।
बंसल न्यूज एडमिशन फेयर में भोपाल की की कई यूनिवर्सिटीज से लेकर टॉप कॉलेज मौजूद हैं। यहां पर कई करियर काउंसलर से लेकर फैक्लटीज हैं, जो कि बच्चों के हर तरह के सवालों के जवाब देंगे। बंसल न्यूज ने कई करियर काउंसलर से लेकर टीचर्स से भी बातचीत की।
26 मई तक चलेगा एडमिशन फेयर
बंसल न्यूज एडमिशन फेयर 2024 का आयोजन 21 मई को किया गया था। आपको बता दें कि ये 26 मई तक चलेगा। ये फेयर सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा।