भारत में ऐसे बहुत से ज्योतिषी है जो अपने भक्तों को उनके ग्रहों के दोष दूर करने के लिए पक्षियों को कच्चे या उबले चावल खिलाने की सलाह देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह उनके लिए खतरनाक भी हो सकता है! जी हां, 1980 के दशक में अमरीका के कनेक्टीकट में एक खबर बहुत तेजी से फैली थी। खबर में कहा गया था कि कबूतरों को कभी भी कच्चे चावल नहीं खिलाने चाहिए।
खबरों के अनुसार ऐसा करने से उन पक्षियों की बहुत दर्दनाक मौत होती है। उनका पेट फट जाता है और उनका शरीर किसी बम की तरह दर्जनों टुकड़ों में बंट जाता है। सरकार ने इस संबंध में एक बिल भी पास करने का प्रयास किया था। बिल में पक्षियों को कच्चे चावल खिलाने पर रोक लगाने और इस नियम को नहीं मानने पर जुर्माने की बात कही गई थी। हालांकि बाद में यह बिल पास नहीं हो सका।
क्या है पक्षियों की मौत का कारण
इस संबंध में बहुत से पक्षी विशेषज्ञों ने भी अपनी राय दी लेकिन उन्हें निराधार बताया गया। कुछ स्वघोषित एक्सपर्ट्स के अनुसार जब पक्षी कच्चे चावल खाकर पानी पीते हैं तो चावल उनके पेट में फूल जाता है। इसी कारण उनकी दर्दनाक मौत होती है। इसको लेकर एक रिसर्च भी की गई, जिसमें 600 विद्यार्थियों की अलग-अलग टीम बनाई तथा उन्हें कहा गया कि वे पक्षियों को अगले 12 घंटों तक केवल कच्चे चावल ही खाने के लिए दें। इसके बाद पक्षियों को दाना डाला गया, पक्षी बड़े चाव से चावल खा रहे थे। और न केवल 12 घंटे बल्कि पूरे दिन चावल खाते रहे, पानी पीते रहें, परन्तु उन पर कोई असर नहीं पड़ा। वे बिल्कुल स्वस्थ और तंदरुस्त थे।
नोट : आपको बता दें कि यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।