Advertisment

MP NEWS : काजू किशमिश खिलाओ और जाओ... Raisen में Shivraj की समीक्षा बैठक, अफसरों की लगाई जमकर क्लास

author-image
Bansal news
MP NEWS : काजू किशमिश खिलाओ और जाओ... Raisen में Shivraj की समीक्षा बैठक, अफसरों की लगाई जमकर क्लास

काजू किशमिश खिलाओ और जाओ... Raisen में Shivraj की समीक्षा बैठक, अफसरों की लगाई जमकर क्लास

Advertisment

देखो, मैं जब समीक्षा करूंगा.. तो ये मत समझना की ये आज पहली समीक्षा है.. कि हमने ऐसा बता दिया कि विकासखंड इतने और लाभन्वित इतने.. इससे काम नहीं चलना.. आपको पूरी सूची डालनी पड़ेगी.. बने कि नहीं बने, सब्जी हो रही की नहीं हो रही.. ये तो बहुत सरसरी है, इसमें तो कुछ पता ही नहीं चलेगा.. काजू-किशमिश खिलाओ और दिखाओ और वापिस भेज दो.. रायसेन में समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सख्त नजर आए... इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास ली. अफसरों द्वारा सही जानकारी न बताने पर कृषि मंत्री भड़क गए.. उन्होंने साफ कहा कि, काजू-किशमिश खिलाओ और दिखाओ और वापिस भेज दो.. ऐसा नहीं चलेगा..

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें