Advertisment

MP Kinner Case: ब्लैकमेलिंग से तंग आकर किन्नरों ने उठाया आत्मघाती कदम, इन पर लगाए गंभीर आरोप !

author-image
Ujjwal Jain
MP Kinner Case: ब्लैकमेलिंग से तंग आकर किन्नरों ने उठाया आत्मघाती कदम, इन पर लगाए गंभीर आरोप !

इंदौर से 15 अक्टुबर की रात एक चौकानें वाला मामला सामने आया... जहां किन्नर समुदाय के 24 लोगों ने एक साथ फिनाइल पीकर अपनी जान देने की कोशिश की... लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि किन्नरों को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा? दरअसल, किन्नर समुदाय के दो गुट.. पायल गुरु और सपना हाजीके बीच काफी समय से विवाद चल रहा था.... इसी बीच कुछ लोग, जो खुद को पत्रकार बताते थे, इस विवाद का फायदा उठाने लगे...आरोप है कि पंकज नाम के एक शख्स और उसके साथी अक्षय ने किन्नरों को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया....उन्होंने पैसे मांगे और मना करने पर एक किन्नर के साथ जबरदस्ती की.... इस डर और अपमान से परेशान होकर किन्नरों ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की.... फिलहाल सभी पीड़ित किन्नरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है... पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT का गठन कर दिया है.... वहीं, पुलिस ने किन्नर सपना गुरु को हिरासत में लिया है... जबकि उसके साथी राजा हाशमी और मीडिया से जुड़े अक्षय कुमायू और पंकज जैन की तलाश जारी है....पीड़ित किन्नरों का कहना है कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे फिर से बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें