-
फरवरी में आएंगे ये खास त्यौहार
-
फरवरी त्यौहार की लिस्ट
-
फरवरी में बसंत पंचमी कब है
February Vrat Tyohar List 2024: नए साल का दूसरा महीना फरवरी कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. इस महीने में कई बड़े त्यौहार आएंगे. तो चलिए जानते हैं, कि फरवरी में कौन कौन से त्यौहार आने वाले हैं. आप भी चेक करें फरवरी के त्यौहार (February festival List 2024) की पूरी लिस्ट.
फरवरी में आएंगे ये बड़े त्यौहार | February Vrat-Tyohar List 2024
फरवरी में फुलेरा दोज, सोमवती अमावस्या (somvati amavasya) जैसे बड़े त्योहार आएंगे. तो चलिए जानते हैं फरवरी के महीने में कौन सा त्यौहार कब आएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार यहां देखें फरवरी के सभी त्योहारों की लिस्ट.
फरवरी 2024 में पड़ने वाले व्रत त्योहार
6 फरवरी,मंगलवार –षटतिला एकादशी
7 फरवरी,बुधवार – कृष्ण प्रदोष व्रत
8 फरवरी,गुरुवार –मासिक शिवरात्रि
9 फरवरी,शुक्रवार – माघ अमावस्या,मौनी अमावस्या
(अमावस्या तिथि प्रारम्भ -09 फरवरी, प्रातः 08:02 बजे)
(अमावस्या तिथि समाप्त -10 फरवरी प्रातः 04:28 बजे तक)
13 फरवरी, मंगलवार – कुम्भ संक्रांति
14 फरवरी बुधवार – बसंत पंचमी,सरस्वती पूजा
(शुभ मुहूर्त – 14 फरवरी, प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक)
20 फरवरी,मंगलवार – जया एकादशी
21 फरवरी,बुधवार – शुक्ल प्रदोष व्रत
24 फरवरी,शनिवार – माघ पूर्णिमा व्रत
28 फरवरी,बुधवार – संकष्टी चतुर्थी
नोट: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है. बंसल न्यूज़ (Bansal News) इसकी पुष्टि नहीं करता. अमल में लाने के पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें.