Advertisment

February Car Discount 2025: महिंद्रा Thar पर 1.25 लाख और फॉक्सवैगन Tigun पर 2.20 का मिल रहा भारी Discount

Mahindra Thar Volkswagen Tiguan Special Discount Offer February 2025 Details Update फरवरी का महीना नई कार खरीदने के लिए सही समय साबित हो सकता है, क्योंकि कई कार कंपनी ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं।

author-image
Ashi sharma
February Car Discount 2025

February Car Discount 2025

February Car Discount 2025: फरवरी का महीना नई कार खरीदने के लिए सही समय साबित हो सकता है, क्योंकि कई कार कंपनी ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी थार (Mahindra Thar) और फॉक्सवैगन की टाइगुन (Volkswagen Tigun) पर इस महीने स्पेशल छूट मिल रही है।

Advertisment

Mahindra Thar पर 1.25 लाख तक की छूट

[caption id="attachment_756209" align="alignnone" width="743"]February Car Discount 2025: February Car Discount 2025:[/caption]

महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी थार (Mahindra Thar) पर 1.25 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है। सबसे अधिक छूट थार के 3-डोर पेट्रोल 2WD वेरिएंट (2024) पर अवेलेवल है।

वहीं, पेट्रोल और डीजल 4WD वेरिएंट्स (2024) पर 1 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। थार की कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Advertisment

Thar इंजन ऑप्शन

थार में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं:

  • 0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन: यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आता है।
  • 2-लीटर डीजल इंजन: यह इंजन भी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस है।

दोनों इंजन सिटी और हाईवे पर दमदार प्रदर्शन करते हैं। हालांकि, थार का बड़ा साइज छोटे रास्तों पर हैंडलिंग को थोड़ा चैलेंजिंग बना सकता है।

Volkswagen Tigun पर 2.20 लाख रुपये तक की छूट

[caption id="attachment_756208" align="alignnone" width="748"]February Car Discount 2025: February Car Discount 2025:[/caption]

Advertisment

फॉक्सवैगन टाइगुन टाइगन के 2024 मॉडल पर इस महीने 2.20 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। पिछले महीने इस कार पर 2 लाख रुपये की छूट थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

कंपनी अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए यह बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वहीं, टाइगुन के 2025 मॉडल पर फरवरी में 80 हजार रुपये की छूट मिल रही है। टाइगन की एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

MG की नई कार भारत में लॉन्च: नए फीचर्स और पैनोरैमिक सनरूफ के साथ आई अपडेटेड MG Astor, जानें कीमत

Advertisment

MG New Car India Launch

JSW  MG Motor ने अपनी नई 2025  MG Astor को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसमें कई नए फीचर्स और अपडेट्स शामिल हैं। यह नई एसयूवी अब पहले से ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक हो गई है। इसमें पैनोरैमिक सनरूफ सहित कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

New Car Discount Offers Best New Car Offers February Car Discount 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें