Viral Video 2023: बिना डरे महिला ने किया दो सांपो का रेस्क्यू, धड़कनें बढ़ा देगा ये वायरल वीडियो

दो जहरीले सांपों का रेस्क्यू करने वाली एक महिला का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...........

Viral Video 2023: बिना डरे महिला ने किया दो सांपो का रेस्क्यू, धड़कनें बढ़ा देगा ये वायरल वीडियो

Viral Video 2023: जब भी हमारे आसपास अचानक कोई जहरीला जानवर आ जाता है, तो हम डर जाते हैं. किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर या बस्तियों के पास अगर कोई जहरीला जानवर दिखता है तो लोग उसे तुरंत मार देते है. या फिर उसका रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ देते है.

हाल ही में दो जहरीले सांपों का रेस्क्यू करने वाली एक महिला का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को जिसने भी देखा वह हैरान रह गया. क्योंकि महिला बिना किसी डर के दोनों ही सांपों का रेस्क्यू पलक झपकते ही कर लेती है.

यह भी पढ़ें: छात्रों का अनोखा कारनामा..! बनाई ऐसी डिवाइस कि सब हुए हैरान, इंदौर का मामला

वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते है कि एक महिला घर के बाहर खड़ी हुई नज़र आ रही है. उस महिला को एक नाली के पास दो सांप अचानक नज़र आते हैं. उसके बाद महिला तेजी से उनकी ओर बढ़ते हुए उन्हें आसानी से अपने हाथों से पकड़ कर उठा लेती है. इस दौरान वह सांपों से बिल्कुल भी नहीं डरती है.

वायरल

देंखे वायरल वीडियो:

https://www.instagram.com/reel/CrKnqu8I8cF/?utm_source=ig_web_copy_link

पहली बार देखने पर यह वीडियो हर किसी के रौंगटे खड़े कर सकता हैं. फिलहाल, ये वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम पर भी इस वीडियो को (@_dekhbhai_) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.

अब तक इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 33 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक भी किया है. तो वहीं 9 लाख 26 हजार से ज्यादा यूजर्स इस वीडियो को देख भी चुके है. यूजर्स अब इस महिला की बहादुरी की जमकर तारीफ भी कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें:

Viral Video 2023: भारी बारिश के बीच दुकान में घुसने लगा पक्षी..! वीडियो हुआ वायरल

Jabalpur Conversion News: प्रेमिका के लिए मुस्लिम से हिंदु बना युवक; अखलील से बन गया हर्ष

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article