Advertisment

Anjali death: लोगों में क़ानून का भय...? जानें अंजलि की मौत पर क्या बोली पूर्व IPS किरण बेदी

Anjali death: लोगों में क़ानून का भय...? जानें अंजलि की मौत पर क्या बोली पूर्व IPS किरण बेदी Anjali death: Fear of law among people...? Know what former IPS Kiran Bedi said on Anjali's death

author-image
Bansal News
Anjali death: लोगों में क़ानून का भय...? जानें अंजलि की मौत पर क्या बोली पूर्व IPS किरण बेदी

Anjali death: दिल्ली में मंगलवार को अंजलि का अंतिम संस्कार किया गया। मंगोलपुरी के श्मशान घाट में अंजलि को आखिरी विदाई देने के लिए जनसैलाब भी उमड़ पड़ा। लोगों ने अंजलि को इंसाफ दिलाने की मांग की है। बता दें कि दिल्ली में नए साल की रात को कंझावला में हुए हादसे में मृतक लड़की अंजलि को न्याय दिलाने के लिए हर कोई आवाज उठा रहा है। वहीं अब पूर्व वरिष्ठ IPS और पूर्व राज्यपाल किरण बेदी का बयान सामने आया है।

Advertisment

किरण बेदी ने कहा, "इस घटना से 3 बातें सामने आती हैं। पहला है पुलिस की प्रतिक्रिया करने की प्रणाली में देरी होना। दूसरा, लोगों में क़ानून का भय न रहना और तीसरा पुलिस का नागरिक एजेंसियों के साथ एकीकरण न होना। अगर सड़क पर रोशनी नहीं होगी तो कौन किसे सूचना देगा?"

क्या निकला पोस्टमार्टम रिपोर्ट में

बता दें कि अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई थी। जिसमें कहा गया है कि अंजलि का सिर और रीढ़ की हड्डी बुरी तरह डैमेज हुई है। अंजलि के सिर, रीढ़, दोनों निचले अंगों में मौत के पहले लगी चोट की वजह से ब्लीडिंग हुई थी। सभी चोटें वाहन के एक्सीडेंट और घिसटने की वजह से लगने की आशंका जताई गई है। वहीं रिपोर्ट में रेप की बात से इनकार किया गया है।

Advertisment
delhi national capital delhi police दिल्ली दिल्ली पुलिस Kiran Bedi cameras in every route delhi kanjhawala case former ips officer kanjhawala case किरण बेदी दरिंदगी पहली महिला ips पूर्व आईपीएस अधिकारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें