Anjali death: दिल्ली में मंगलवार को अंजलि का अंतिम संस्कार किया गया। मंगोलपुरी के श्मशान घाट में अंजलि को आखिरी विदाई देने के लिए जनसैलाब भी उमड़ पड़ा। लोगों ने अंजलि को इंसाफ दिलाने की मांग की है। बता दें कि दिल्ली में नए साल की रात को कंझावला में हुए हादसे में मृतक लड़की अंजलि को न्याय दिलाने के लिए हर कोई आवाज उठा रहा है। वहीं अब पूर्व वरिष्ठ IPS और पूर्व राज्यपाल किरण बेदी का बयान सामने आया है।
किरण बेदी ने कहा, “इस घटना से 3 बातें सामने आती हैं। पहला है पुलिस की प्रतिक्रिया करने की प्रणाली में देरी होना। दूसरा, लोगों में क़ानून का भय न रहना और तीसरा पुलिस का नागरिक एजेंसियों के साथ एकीकरण न होना। अगर सड़क पर रोशनी नहीं होगी तो कौन किसे सूचना देगा?”
इस घटना से 3 बातें सामने आती हैं। पहला है पुलिस की प्रतिक्रिया करने की प्रणाली में देरी होना। दूसरा, लोगों में क़ानून का भय न रहना और तीसरा पुलिस का सिविक एजेंसियों के साथ एकीकरण न होना। अगर सड़क पर रोशनी नहीं होगी तो कौन किसे सूचना देगा?: पूर्व IPS किरण बेदी #KanjhawalaDeathCase pic.twitter.com/uFFRiyjbnh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2023
क्या निकला पोस्टमार्टम रिपोर्ट में
बता दें कि अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई थी। जिसमें कहा गया है कि अंजलि का सिर और रीढ़ की हड्डी बुरी तरह डैमेज हुई है। अंजलि के सिर, रीढ़, दोनों निचले अंगों में मौत के पहले लगी चोट की वजह से ब्लीडिंग हुई थी। सभी चोटें वाहन के एक्सीडेंट और घिसटने की वजह से लगने की आशंका जताई गई है। वहीं रिपोर्ट में रेप की बात से इनकार किया गया है।