Advertisment

FD Rates Hike : इस बैंक ने कस्टमर्स को दी खुशखबरी ! 18 जनवरी से नए रेट पर अब मिलेगा ब्याज, जानें इस खबर में

अब ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से कम वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (Canara Bank Fixed Deposit) पर पहले से अधिक ब्याज मिलेगा। यहां पर इसकी नई दरें 18 जनवरी, 2023 से लागू हो गई है।

author-image
Bansal News
FD Rates Hike : इस बैंक ने कस्टमर्स को दी खुशखबरी ! 18 जनवरी से नए रेट पर अब मिलेगा ब्याज, जानें इस खबर में

Canara Bank FD Rates: अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हर कोई अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा हर महीने जमा करते है जिसमें पैसा एक बार जमा करने के बाद ब्याज मिलता रहता है इसे लेकर ही केनरा बैंक के ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी मिली है जहां पर अब ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से कम वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (Canara Bank Fixed Deposit) पर पहले से अधिक ब्याज मिलेगा। यहां पर इसकी नई दरें 18 जनवरी, 2023 से लागू हो गई है।

Advertisment

जानिए क्या हो गया अब रेट

केनरा बैंक अपने कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 45 दिन वाले एफडी पर 3.25 फीसदी ब्याज देती है, इसके अलावा 46 दिन से लेकर 179 दिन वाले एफडी पर 4.50 फीसदी180 दिन से लेकर 1 साल से कम वाले एफडी पर 5.50 फीसदी, 1 साल की एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज ऑफर करती है। वहीं पर कस्टमर्स को 1 साल से 2 साल वाली एफडी पर 6.80 फीसदी, 400 दिन वाली एफडी पर 7.15 फीसदी और 666 दिन वाले एफडी पर 7.00 फीसदी ब्याज मिलता है. कस्टमर्स को 2 साल से लेकर 3 साल वाली एफडी पर 6.80 फीसदी और 3 साल से लेकर 10 साल वाली एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज मिलता है।

बैंक ने बढ़ाया है MCLR रेट

आपको बताते चलें कि, केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट में खुशखबरी देने के बाद MCLR रेट में इजाफा किया है जिसके चलते अब इस बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों को ज्यादा पैसा चुकाना पड़ेगा। अब केनरा बैंक में एफडी (Canara Bank FD) कराने पर 3.25 फीसदी से लेकर 7.15 फीसदी तक का ब्याज मिलता है.अगर किसी ने बैंक से होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लिया होगा और वह MCLR से लिंक्ड होगा तो इसका असर उनकी EMI पर होगा. हर महीने जाने वाली ईएमआई बढ़ जाएगी।

Canara Bank

fixed deposit interest rates United States fd rates interest rate hiked interest rate hikes Interest Rates interest rates hike rbi hikes interest rates rbi hikes repo rate rbi hikes repo rates reserve bank hikes interest rates rising interest rates what are interest rates fed interest rates interest rates explained us interest rates hikes interest rate all bank fd rates fed rates high interest rates new fd latest rates in may 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें