Canara Bank FD Rates: अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हर कोई अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा हर महीने जमा करते है जिसमें पैसा एक बार जमा करने के बाद ब्याज मिलता रहता है इसे लेकर ही केनरा बैंक के ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी मिली है जहां पर अब ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से कम वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (Canara Bank Fixed Deposit) पर पहले से अधिक ब्याज मिलेगा। यहां पर इसकी नई दरें 18 जनवरी, 2023 से लागू हो गई है।
जानिए क्या हो गया अब रेट
केनरा बैंक अपने कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 45 दिन वाले एफडी पर 3.25 फीसदी ब्याज देती है, इसके अलावा 46 दिन से लेकर 179 दिन वाले एफडी पर 4.50 फीसदी180 दिन से लेकर 1 साल से कम वाले एफडी पर 5.50 फीसदी, 1 साल की एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज ऑफर करती है। वहीं पर कस्टमर्स को 1 साल से 2 साल वाली एफडी पर 6.80 फीसदी, 400 दिन वाली एफडी पर 7.15 फीसदी और 666 दिन वाले एफडी पर 7.00 फीसदी ब्याज मिलता है. कस्टमर्स को 2 साल से लेकर 3 साल वाली एफडी पर 6.80 फीसदी और 3 साल से लेकर 10 साल वाली एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज मिलता है।
बैंक ने बढ़ाया है MCLR रेट
आपको बताते चलें कि, केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट में खुशखबरी देने के बाद MCLR रेट में इजाफा किया है जिसके चलते अब इस बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों को ज्यादा पैसा चुकाना पड़ेगा। अब केनरा बैंक में एफडी (Canara Bank FD) कराने पर 3.25 फीसदी से लेकर 7.15 फीसदी तक का ब्याज मिलता है.अगर किसी ने बैंक से होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लिया होगा और वह MCLR से लिंक्ड होगा तो इसका असर उनकी EMI पर होगा. हर महीने जाने वाली ईएमआई बढ़ जाएगी।