Advertisment

FD Rate Hike : रक्षाबंधन पर इस बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, नई दरें आज से लागू

FD Rate Hike : रक्षाबंधन पर इस बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, नई दरें आज से लागू fd-rate-hike-this-bank-gave-great-news-to-the-customers-on-rakshabandhan-now-more-interest-will-be-available-on-fd-new-rates-are-applicable-from-today-pds

author-image
Bansal News
FD Rate Hike : रक्षाबंधन पर इस बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, नई दरें आज से लागू

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक द्वारा FD Rate Hike  रेपो रेट बढ़ाने के बाद एक RBI तरफ हर ज्यादातर बैंकों Indian Overseas Bank ने लोन पर ब्याज दर बढ़ाकर बड़ा झटका दिया है। तो वहीं दूसरी ओर प्राइवेट बैंक IOB FD RATE HIKE सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक BANK FD RATE HIKE ने कस्टमर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक द्वारा एफडी पर ब्याज दर बढ़ा दी गई है। बैंक अपने ग्राहको अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है। यह नई दरें 10 अगस्त 2022 यानी आज से लागू हो चुकी है।

Advertisment

इस एफडी पर मिलेगा ब्याज -
आपको बता दें जिन लोगों की एफडी 444 दिन और 3 साल के अधिक की अवधि की है उन्हें इस एफडी की ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी के साथ बढ़ा हुआ ब्याज मिलेगा। ऐसे में अब ग्राहकों को बैंक में एफडी करने पर अधिक रिटर्न मिलेगा। अगर आप भी बैंक में एफडी करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको बैंक द्वारा ऑफर की जाने वाले ब्याज दरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कई बैंकों ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दर
आपको बता दें कि 5 अगस्त को आरबीआई की समीक्षा बैठक हुई थी। जिसमें देश में बढ़ रही महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई थी। गौरतलब है आरबीआई ने मई और जून के महीने में भी रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। फिलहाल रेपो रेट 5ः40 प्रतिशत है।

ये बैंक बढ़ा चुके हैं एफडी पर ब्याज -
आपको बता दें इससे पहले कैनरा बैंक, बंधन बैंक अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर चुका है। जिसमें कैनरा बैंक 2 करोड़ की कम की एफडी पर, तथा बंधन बैंक 2 से 5 करोड़ की एफडी पर ब्याज बढ़ा चुका है।

Advertisment

2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिल रहा यह इंटरेस्ट रेट-

  • 7-14 दिन-3.00%
  • 15-29 दिन-3.00%
  • 30-45 दिन-3.00%
  • 46-60 दिन-3.75%
  • 61-90 दिन-3.75%
  • 91-120 दिन-4.00%
  • 121-179 दिन-4.00%
  • 180-269 दिन-4.50%
  • 270 दिन-1 साल-4.50%
  • 1 से 2 साल-5.45%
  • 444 दिन-5.60%
  • 2 से 3 साल-5.45%
  • 3 से अधिक साल-5.70%

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें