Advertisment

FD Rate Hike: बड़ी खुशखबरी ! ये बैंक अपने ग्राहकों को दे रही FD रेट्स पर फायदा !, 13 सितंबर से बल्ले-बल्ले..

सरकारी क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के ग्राहकों के लिए यह खबर खुश कर देने वाली है जहां पर बैंक ने अपने FD रेट्स की दरों में बढ़ोतरी कर दी है.

author-image
Bansal News
FD Rate Hike: बड़ी खुशखबरी ! ये बैंक अपने ग्राहकों को दे रही FD रेट्स पर फायदा !, 13 सितंबर से बल्ले-बल्ले..

FD Rate Hike: लंबे समय के लिए निवेश का फायदा लेने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है जहां पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में इजाफा करने के बाद बैंक अपने एफडी रेट्स में भी बढ़ोत्तरी कर रहे है इसके बीच ही सरकारी क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के ग्राहकों के लिए यह खबर खुश कर देने वाली है जहां पर बैंक ने अपने FD रेट्स की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. ये नई दरें 13 सितंबर यानी कल से लागू हो जाएंगी।

Advertisment

2 करोड़ रूपए से कम पर बढ़ाई ब्याज दरें

आपको बताते चलें कि, इस सरकारी बैंंक इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने यह बढ़त 2 करोड़ रुपए से कम राशि वाले एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. अगर आपके पास एकमुश्त राशि है और आप इसे किसी अच्छे और सुरक्षित जगह पर निवेश करना चाहते हैं तो एफडी में निवेश कर सकते हैं।

ऐसे जाने एफडी पर कितना मिल रहा ब्याज

  • 7-29 दिन की FD - 3.25%
  • 30-45 दिन की FD - 3.35%
  • 46-90 दिन की FD - 3.75%
  • 91-120 दिन की FD - 4.10%
  • 121-179 दिन की FD - 4.10%
  • 180-269 दिन की FD - 4.65%
  • 270 दिन से 1 साल की FD - 4.65%
  • 1-2 साल के बीच की FD - 5.50%

जानें स्पेशल 444 दिन की एफडी के बारे में

आपको बताते चलें कि, बैंक ने 444 दिन की एक स्पेशल एफडी लॉन्च की है. इस स्कीम में कस्टमर को 444 दिन के लिए 5.65 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. अगर कस्टर 2-3 साल के लिए एफडी कराता है तो उसे 5.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। आपको बताते चलें कि, भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद कई बैंकों ने अपने एफडी की दरों में बढ़ोतरी की है. प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने भी अपने एफडी की दरों में बढ़ोतरी की है।

Advertisment
pnb RBI kotak mahindra bank FD fixed deposit scheme Fixed Deposit Interest rate HDFC BANK IDFC BANK Bank FD Rates FD rate FD Rate Hikes fd rates FD Rates Hike Fixed Deposit Rates : Indian Overseas Bank Indian Overseas Bank FD Indian Overseas Bank FD Latest Rates Indian Overseas Bank FD Rate of Interest Indian Overseas Bank FD Rates Increased Indian Overseas Bank Fixed Deposit jan dhan loan Jan Dhan Yojna modi yojna pm yojna इंडियन ओवरसीज बैंक फ‍िक्‍स्ड ड‍िपॉज‍िट रेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें