Advertisment

FD Rate Hike: सीनियर सिटीजन को मिलेगा FD पर ज्यादा रिटर्न, जानें किस कंपनी ने बढ़ाया रेट में किया इजाफा

कई कंपनी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट लाती है जिसका रिटर्न आपको अच्छा मिलता है तो वहीं पर लंबे समय तक के निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट फायदेमंद होते है।

author-image
Bansal News
FD Rate Hike: सीनियर सिटीजन को मिलेगा FD पर ज्यादा रिटर्न, जानें किस कंपनी ने बढ़ाया रेट में किया इजाफा

FD Rate Hike: आप नौकरी करने पर वेतन पाते है सोचते है कि, कुछ हिस्सा बचाकर रखे ताकि आने वाले बुरे समय में दिक्कत आ जाए इसके लिए कई कंपनी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट लाती है जिसका रिटर्न आपको अच्छा मिलता है तो वहीं पर लंबे समय तक के निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट फायदेमंद होते है। हाल ही में बजाज कंपनी ने अपने ग्राहकों के एफडी रेट में इजाफा किया है।

Advertisment

बजाज फाइसेंस कंपनी ने बढ़ाया रेट

आपको बताते चले कि, बजाज फाइसेंस (Bajaj Finance) कंपनी ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Bajaj Finance FD Rates) में इजाफा करने का फैसला किया है. इस फाइनेंस कंपनी ने 15,000 रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये के डिपॉजिट स्कीम में ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें 27 अगस्त से ग्राहकों के लिए बदल गई है।

कंपनी कितना देती है रिटर्न

आपको बताते चलें कि, बजाज कंपनी अपने ग्राहको के लिए एफडी 12 से 23 महीने, 24 से 35 महीने और 36 से 60 महीने तक ऑफर करता है अपने सामान्य कस्टमर्स को 12 से 23 महीने के अवधि में 6.35% ब्याज दर ऑफर करता है. वहीं 24 से 35 महीने के अवधि में 6.95% ब्याज दर ऑफर किया जाता है. वहीं 36 से 60 महीने की अवधि के एफडी पर 7.40% सालाना ब्याज दर ऑफर किया जाता है। वहीं पर एफडी वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग है जहां पर न्हें भी 12 से 23 महीने, 24 से 35 महीने और 36 से 60 महीने तक की अवधि का एफडी ऑफर किया जाता है. सीनियर सिटीजन को 12 से 23 महीने के बीन की एफडी पर 6.60% ब्याज दर मिल रहा है. वहीं 24 से 35 महीने की एफडी पर 7.20% और 36 से 60 साल की एफडी पर 7.65%  ब्याज दर बजाज फाइनेंस कंपनी द्वारा ऑफर किया जा रहा है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें