/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/FD-Interest-Rates-2025.webp)
FD Interest Rates 2025
FD Interest Rates 2025: जहां एक ओर भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में कटौती के बाद कई बड़े बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में कमी कर चुके हैं, वहीं कुछ छोटे यानी स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अब भी शानदार ब्याज दरें दे रहे हैं। यह खबर उन निवेशकों के लिए किसी अच्छी सौगात से कम नहीं है, जो सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं।
सीनियर सिटीजन को मिल रहा 9% से ज्यादा का रिटर्न
स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने सीनियर सिटीजन निवेशकों (FD Interest Rates 2025) के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट को बेहद आकर्षक बना दिया है। इन बैंकों में ब्याज दरें न केवल 8% से ऊपर हैं, बल्कि कुछ बैंक तो 9% से भी ज्यादा का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
उदाहरण के तौर पर उत्तर पूर्व स्मॉल फाइनेंस बैंक (NorthEast Small Finance Bank) सीनियर सिटीजन को 3 साल की FD पर 9% तक का ब्याज दे रहा है, वहीं उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में यह दर 9.1% तक पहुंच गई है। यह दरें मौजूदा समय में बाजार में उपलब्ध सर्वोच्च दरों में से हैं।
रेपो रेट में कटौती के बाद FD पर कम हुआ रिटर्न
9 अप्रैल को RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की थी। इसके बाद से कई बैंकों ने अपनी डिपॉजिट स्कीम्स पर ब्याज घटा दिए हैं। लेकिन स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने सीनियर सिटीजन को आकर्षित करने के लिए अपनी दरें ऊंची बनाए रखी हैं। यह उन बुजुर्ग निवेशकों के लिए शानदार विकल्प बन गया है, जो बाजार की अस्थिरता से दूर सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं।
जानिए किन बैंकों में है सबसे ज्यादा ब्याज का लाभ
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.1% ब्याज के साथ सबसे आगे है, जबकि NorthEast Small Finance Bank 9% की पेशकश कर रहा है। जना और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक दोनों 8.75% की दर पर सीनियर सिटीजन को FD का विकल्प दे रहे हैं।
वहीं, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.65% और इक्विटास बैंक 8.25% की दर पर ब्याज दे रहे हैं। ये दरें उन सभी बुजुर्ग निवेशकों के लिए एक बेहतरीन अवसर हैं जो लंबी अवधि के लिए सुरक्षित और उच्च रिटर्न चाहते हैं।
जोखिम मुक्त निवेश का सुनहरा मौका
बाजार में जब अन्य निवेश विकल्प जोखिम भरे और अस्थिर नजर आते हैं, तब सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट आज भी भरोसेमंद विकल्प है। स्मॉल फाइनेंस बैंकों की ओर से दिए जा रहे उच्च ब्याज दरों के चलते यह निवेश और भी फायदेमंद हो गया है। यदि आप या आपके परिवार में कोई बुजुर्ग FD करवाने की सोच रहा है, तो ये बैंक आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें