Advertisment

FCI ने 1.66 लाख टन गेहूं इतने टन चावल खुले बाजार में बेचा, जानें बाजार में क‍ितने कम होंगे गेहूं के दाम

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुदरा कीमतों को काबू में रखने के लिए 17,000 टन चावल बेचा है।

author-image
Bansal news
Wheat Export: भारत दूर करेगा भूटान का खाद्य संकट, सरकार ने आवंटन के लिए निर्यातकों से मांगे आवेदन

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुदरा कीमतों को काबू में रखने के लिए खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत पिछले सप्ताह 11वीं ई-नीलामी के जरिए केंद्रीय पूल से 1.66 लाख टन गेहूं और 17,000 टन चावल बेचा है।

Advertisment

सरकार ने पिछले महीने की थी घोषणा 

सरकार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह अनाज की कीमतों को काबू में रखने के लिए केंद्रीय पूल से अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल को थोक खरीदार के लिए खुले बाजार में बेचेगी। खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि छह सितंबर को आयोजित 11वीं ई-नीलामी में देशभर से 500 डिपो से कुल दो लाख टन गेहूं और 337 डिपो से 4.89 लाख टन चावल की पेशकश की गई थी। बयान के अनुसार, ‘‘ ई-नीलामी में 1.66 लाख टन गेहूं और 0.17 लाख टन चावल की बिक्री हुई।’’

ये है गेहूं के लिए आरक्षित

देशभर में उचित एवं औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) वाले गेहूं के लिए आरक्षित मूल्य 2,150 रुपये प्रति क्विंटल के मुकाबले भारांश औसत बिक्री मूल्य 2,169.65 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि मानदंडों में कुछ छूट (यूआरएस) वाले गेहूं का भारांश औसत बिक्री मूल्य 2,125 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य के मुकाबले 2,150.86 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

चावल के लिए भारांश औसत बिक्री मूल्य 2,956.19 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि पूरे भारत में आरक्षित मूल्य 2,952.27 रुपये प्रति क्विंटल था। मंत्रालय ने कहा कि खुदरा कीमतों में कम करने के वास्ते छोटे खुदरा विक्रेताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एफसीआई एक खरीदार को अधिकतम 100 टन गेहूं और 1,000 टन चावल की पेशकश कर रहा है।

Advertisment

यह निर्णय छोटे तथा सीमांत अंतिम उपयोगकर्ताओं को प्रोत्साहित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया था कि अधिक प्रतिभागी आगे आ सकें और अपनी पसंद के डिपो से मात्रा के लिए बोली लगा सकें। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खुला बाजार बिक्री योजना और गेहूं निर्यात पर पाबंदी समेत सरकार के अन्य उपायों से 10 सितंबर की स्थिति के अनुसार गेहूं का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य 30 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बना हुआ है।

जबकि गेहूं आटा 35.62 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है। एक साल पहले इसी अवधि में गेहूं 30.39 रुपये प्रति किलो जबकि आटा 35.72 रुपये किलो था। हालांकि चावल की कुछ किस्मों के निर्यात पर पाबंदी समेत अन्य उपायों के बावजूद चावल की कीमत अभी भी ऊंची बनी हुई है। 10 सितंबर की स्थिति के अनुसार अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य 42.26 रुपये प्रति किलो रही जो एक साल पहले इस दौरान 37.44 रुपये प्रति किलो थी।

ये भी पढ़ें:

Chandrababu Naidu Arrest News Updates: चंद्रबाबू नायडू का कौनसी जेल बनी ठिकाना, जानें यहां जेल में क्या दी गई सुविधायें

Advertisment

Ujjain Mahakal: एक हजार जवानों की सुरक्षा में निकलेंगी महाकाल की सवारी, सीएम करेंगे धन्यवाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे शाही सवारी का पूजन

Mumbai News: मुंबई में 40वीं मंजिल से निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, दुर्घटना में इतने लोग हुए शिकार

Weather Update Today: UP से MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment

J-K: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बारामूला में आतंकवादी भर्ती मॉड्यूल का किया भंडाफोड़

rice Wheat Food Corporation of India food corporation of india 5th open auction wheat offer sold at 5th open auction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें